search

Pune: लड़की के सोशल मीडिया का यूज कर लड़के को सुनसान जगह बुलाया, फिर पत्थर और लाठियों से की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

deltin33 The day before yesterday 10:01 views 258
Pune: पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते विश्रांतवाड़ी के 17 साल के लड़के का 29 दिसंबर को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर युवक को कात्रज बुलाया और वहां वारदात को अंजाम दिया।



17 वर्षीय पीड़ित अमनसिंह 29 दिसंबर की सुबह घर से निकला था। उसकी मां, अनीता सुरेंद्रसिंह गचंद (44), जो टिंगरेनगर की रहने वाली हैं, ने विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।



पुलिस उपायुक्त (क्राइम) निखिल पिंगले, इंस्पेक्टर संपतराव राउत और सहायक इंस्पेक्टर महेश भोसले के नेतृत्व में एक टीम ने कर्नाटक के बेलगावी से शिवने निवासी दो युवकों प्रथमेश चिंदू अधल (19) और नागेश बालाजी धबले (19) को गिरफ्तार किया और दोनों नाबालिगों (16 और 17 वर्ष) को हिरासत में ले लिया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/imd-alert-severe-cold-likely-in-delhi-punjab-rajasthan-and-other-states-till-january-9-article-2332354.html]IMD का अलर्ट, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों में पड़ सकती है 9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 10:26 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cm-yogi-orders-capacity-building-programmes-to-be-made-mandatory-for-all-government-employees-article-2332199.html]Mission Karmayogi: सीएम योगी का आदेश, सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया जाए क्षमता निर्माण कार्यक्रम
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 8:41 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tension-erupts-at-delhi-s-turkman-gate-during-mcd-demolition-drive-stones-pelted-tear-gas-fired-article-2332109.html]Delhi News: दिल्ली के तुर्कमान गेट पर MCD की कार्रवाई के दौरान भारी बवाल, रातभर चले बुलडोजर; पथराव के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 9:39 AM

पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी



पिंगले ने मीडिया को बताया, “अमनसिंह एक निजी पेंटर था। वह 29 दिसंबर को काम पर जाने का बहाना बनाकर स्कूटर से घर से निकला था। घर न लौटने पर परिवार वालों ने अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश की और 31 दिसंबर को पुलिस से संपर्क किया।“



उन्होंने कहा, “चूंकि पीड़ित नाबालिग था, इसलिए गुमशुदा व्यक्ति की शिकायत को अपहरण के मामले के रूप में देखा गया। अपराध शाखा के कर्मियों ने पीड़ित के मोबाइल फोन डिटेल्स से उन स्थानों का पता लगाया जहां वह 29 दिसंबर को गया था।“ अंत में, पुलिस ने उसका स्थान कात्रज में ट्रैक किया।



पिंगले ने बताया, “संदिग्धों ने सोशल मीडिया साइट और एक लड़की की प्रोफाइल का इस्तेमाल करके पीड़ित को कात्रज इलाके में बुलाया। \“लड़की\“ ने उसके सोशल मीडिया हैंडल पर उससे दोस्ती की और दोनों चैट करने लगे। उसने कात्रज इलाके में मिलने का अनुरोध किया, और वह अपने स्कूटर से वहां गया।“



उन्होंने कहा, “गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने हमें बताया कि उन्होंने उसे कात्रज में रोका और उसे खेड़-शिवपुर के पहाड़ी इलाके में ले गए, जहां उन्होंने उस पर पत्थरों और लाठियों से हमला किया। हम उस लड़की के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं जिसने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल किया या जिसने अपराध को अंजाम देने के लिए अपना अकाउंट किसी और को दिया।“



पिंगले ने बताया, “संदिग्धों ने हमें बताया कि जब मृतक शिवने इलाके में रहता था, तब वह उन्हें परेशान करता था। संदिग्ध बदला लेना चाहते थे और उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची। उन्होंने सबूत मिटाने के लिए पहाड़ियों में मिट्टी खोदी और उसके शव को दफना दिया।“ हमने स्थानीय तहसीलदार से शव निकालने के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहने का अनुरोध किया था।



दोनों आरोपियों को ऑब्जर्वेशन होम में भेज गया



गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को मंगलवार दोपहर अदालत में पेश किया गया और उन्हें 9 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दोनों नाबालिगों को ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया गया।



इंस्पेक्टर राउत ने कहा, “गचंद परिवार लगभग 15 दिन पहले शिवने से टिंगरेनगर आया था।“



यह भी पढ़ें: Delhi Fire News: दिल्ली के मजलिस पार्क में दर्दनाक हादसा, DMRC क्वार्टर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, हीटर फटने की आशंका
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: fishing rod for kids Next threads: 358 casino withdrawal
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458934

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com