बीएचयू। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पीएचडी दाखिलों से संबंधित बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों पर उन खाली सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिन पर पंजीकरण रद करने का अनुरोध हुआ था।
विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वय बोर्ड (यूएसीबी) ने 29 दिसंबर को बैठक में यूजीसी द्वारा गठित समिति की सिफारिशों को लागू करने पर विचार किया है। यूएसीबी के प्रस्ताव को कुलपति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।
सभी विभागाध्यक्षों और समन्वयकों से उन सीटों की जानकारी मांगी गई है जिन पर 28 अप्रैल 2025 से पहले पंजीकरण रद करने का अनुरोध प्राप्त हुआ था, लेकिन संबंधित डीआरसी की मंजूरी के बाद भी इसे उप रजिस्ट्रार (अकादमिक) कार्यालय को नहीं भेजा गया था।
यदि खाली सीटें उपलब्ध हैं, तो प्रवेश चक्र चलाया जाएगा और प्रतीक्षा सूची के छात्रों को उनकी योग्यता व रैंक के आधार पर प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा। चूंकि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पीएचडी दाखिले की काउंसलिंग अभी चल रही है और यह 16 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी, इसलिए प्रवेश चक्र चलाने के लिए पोर्टल 17 प 18 जनवरी को उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में मासूम पर बंदर का हमला, नुकीले दांतों से बदन किया जख्मी
इस प्रस्ताव को एकमुश्त उपाय माना जाएगा और भविष्य में इसे मिसाल के तौर पर दावा नहीं किया जा सकेगा। यूजीसी के निर्देशानुसार, सभी विभागाध्यक्षों और समन्वयकों को 18 जनवरी तक उप रजिस्ट्रार (अकादमिक) एवं यूएसीबी सचिव को एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रदान करनी होगी, ताकि इसे संकलित कर यूजीसी को भेजा जा सके। |
|