सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। ठंड और घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर हवाई यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को कोहरे की वजह से इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली–पटना–दिल्ली सेक्टर की दो उड़ानें 6ई-2425 और 6ई-5007 रद कर दी गईं।
इसके अलावा पटना आने और यहां से विभिन्न शहरों के लिए रवाना होने वाली 13 उड़ानें निर्धारित समय से करीब 30 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक विलंब से संचालित हुईं। उड़ानें रद होने और देर से चलने के कारण यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। कई यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करते नजर आए।
उड़ान रद होने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार खराब मौसम और पहले की उड़ानों में हुई देरी का असर मंगलवार के उड़ान परिचालन पर पड़ा, जिससे शेड्यूल गड़बड़ा गया। प्रशासन ने बताया कि उड़ानें परिचालन कारणों से रद की गईं।
वहीं, संबंधित एयरलाइन की ओर से प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान की सुविधा या टिकट राशि वापसी के लिए संपर्क करने की सलाह दी गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वर्तमान मौसम को देखते हुए यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइन से अवश्य जांच लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, 14 सालों से फरार दो हार्डकोर माओवादी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पूजा के दौरान उजड़ गई मां की दुनिया, मासूम बेटा छीन लिया गया
यह भी पढ़ें- \“देश के दुश्मनों की कब्र खोदकर दम लेंगे मोदी-शाह\“, गिरिराज ने JNU को बताया \“टुकड़े-टुकड़े\“ गैंग का अड्डा |
|