deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

करवा चौथ में स्पेशल दिखने की तैयारी शुरू; बाजार सजकर तैयार, ये साड़ी सबसे खास

cy520520 2025-10-8 00:36:33 views 1236

  नगर के साड़ी सेंटर में खरीदारी करती महिलाएं। जागरण





जागरण संवाददाता, बांदा। करवाचौथ की धूम बाजार में देखने की मिल रही है। 10 अक्टूबर को सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवाचौथ मनाया जाएगा। इसे लेकर महिलाएं तैयारियों में जुटी हुई हैं। बाजार में सबसे अधिक भीड़ साड़ियों की दुकानों पर हो रही है। हालात यह है कि दुकानों पर बैठने तक की जगह नहीं है। भीड़ के चलते कुछ ग्राहक खड़े-खड़े ही साड़ियों की खरीदारी कर रहे हैं। इस वर्ष जोधपुरी चुनरी के साथ सिल्क व टिशू बनारसी साड़ियों की मांग सबसे अधिक है। दुकानदारों के पास विभिन्न डिजाइनाें की साड़ियों का स्टाक उपलब्ध है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



नगर के मुख्य बाजार में करवा चौथ की खरीदारी को लेकर सबसे अधिक भीड़ उमड़ रही है। साड़ियों की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करती नजर आ रहीं हैं। जैसे-जैसे पर्व नजदीक आ रहा है महिलाओं की भीड़ बाजार में बढ़ती जा रही है। करवा चौथ पर्व का महिलाओं का बेसब्री से इंतजार है। इस दिन सजने-संवरने में महिलाएं पीछे नहीं रहती। करवाचौथ पर सुहागिनों का उत्साह कई गुणा बढ़ जाता है। जिसके चलते श्रृंगार करने के साथ ही तरह-तरह के पकवान आदि बनाकर अपने पति की दीयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।



इस पर्व का महिलाओं को साल भर इंतजार रहता है। बाजार में साड़ियों की दुकानों पर इस वर्ष जोधपुरी चुनरी, राजस्थानी चुनरी, टिशू बनारसी व सिल्क कपड़े वाली साड़ियों की मांग सबसे अधिक है। इन साड़ियाें की कीमत तो 1300 रुपए से लेकर सात हजार से भी अधिक हैं। बाजार में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार काफी अधिक रौनक दिख रही है। दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा इंतजाम न होने के चलते जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा। शहर के मुख्य बाजार, महेश्वरी देवी रोड, बलखंडी नाका, शंकर गुरू चौराहा, सब्जी मंडी, गूलर नाका बाजार में भीड़ उमड़ रही है।


बाजार में बढ़ी रौनक, व्यापारियों के चेहरे खिले

मुख्य बाजार स्थित शुभम साड़ी सेंटर के संचालक रामनरेश ने बाताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बाजार में ज्यादा रौनक है, व्यापार भी अच्छा चल रहा है। उन्होंने बताया कि जहां पिछले वर्ष एक हजार रुपए से दो हजार रुपए तक की साड़ियों की मांग अधिक थी। वहीं इस बार तीन हजार तक की साहियों महिलाएं सामान्य तौर पर खरीद रही हैं। उनके पास 1300 रुपए से लेकर सात रुपए तक की विभिन्न डिजाइनों और रंगों की साडियां हैं, जो महिलाओं से खूब पसंद आ रही हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाएं सात सौ से लेकर तीन हजार रुपए तक साड़ियां खरीद रही है। इस रेंज में अच्छी साड़ियां भी उपलब्ध हैं। महिलाओं को रानी व धानी कलर की साड़ियां खूब भा रही है। इस रंग को लेकर विभिन्न डिजाइनों की साड़ियां जमकर बिक रही हैं।





-बाजार में विभिन्न प्रकार की साड़ियां उपलब्ध हैं लेकिन उनकी पहली पसंद जोधपुरी चुनरी वाली साड़ी है। हालांकि पहले की अपेक्षा यह रंग काफी आर्कषक करने वाले हैं।

संध्या






अगर साड़ियों की बात करें तो सिल्क की साड़ियां सदाबहार होती हैं। इनका क्रेज आज भी बना हुआ है। इस बार कई आर्कषक डिजाइनें बाजार में हैं।

रानू





महिलाओं को वैसे हर कलर ओर डिजाइनों की साड़ियां बिक रहीं हैं पर नई-नई डिजाइनों के साथ सिल्क, जोधपुरी चुनरी वाली साड़ियां खूब पसंद आ रही है।

रामशरण, व्यापारी




रानी और धानी रंग समेत विभिन्न रंगों की साड़ियां उपलब्ध हैं। महिलाएं खूब खरीदारी भी कर रहीं हैं। उन्होंने साड़ियों पर आफर भी दे रखे हैं।

कुलदीप, व्यापारी





यह भी पढ़ें- आशिकी कर रहे पति पर भड़की पत्नी, थप्पड़ पड़ा तो प्रेमिका पर टूट पड़ी...फिर जो हुआ
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66170