search

Numerology: अपनी बर्थ डेट से जानें, किस करियर में आपको मिल सकती है सफलता

cy520520 The day before yesterday 13:56 views 611
  

Career according to numerology (AI Generated Image)



धर्म डेस्क, नई दिल्ली। व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसके स्वभाव से लेकर करियर तक के बारे में पता लगाया जा सकता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि आपके मूलांक के आधार पर आप अपने लिए करियर का भी चुनाव कर सकते हैं, जिससे आप उसमें बेहतर प्रदर्शन कर सकें। चलिए जानते हैं इस बारे में।
मूलांक 1

जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है, उनकी मूलांक 1 होगा। इस मूलांक के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं। इन लोगों को नेतृत्व, उद्यमिता, सरकारी क्षेत्र जैसे आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS), टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट, डिजिटल मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट जैस क्षेत्रों में अधिक सफलता मिलती है।
मूलांक 2

मूलांक 2 उन लोगों का होता है, जिसका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है। इस मूलांक का संबंध चंद्रमा से है। ये लोग अच्छे शिक्षक, कलाकार या काउंसलर बन सकते हैं।
मूलांक 3

जिस जातक का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को होता है, उसका मूलांक 3 होता है। इनका ग्रह स्वामी गुरु (बृहस्पति) होता है। मूलांक 3 वाले व्यक्ति आमतौर पर बुद्धिमान, रचनात्मक और स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं। ऐसे में यह लोग शिक्षा, वकालत, परामर्श, लेखन, बौद्धिक कार्य से जुड़े क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

  

(Picture Credit: Freepik)
मूलांक 4

मूलांक 4 के लोगों की जन्मतिथि 4, 13, 22 या फिर 31 होती है। इन मूलांक का ग्रह राहु होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक के लोग टेक्नोलॉजी, ज्योतिष, तंत्र-मंत्र, शोध, इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में नाम कमाते हैं।
मूलांक 5

जिस किसी जातक का जन्म किसी महीने की 5,14 या फिर 23 तारीख हुआ होता है, उसका मूलांक 5 माना जाता है। इन मूलांक के स्वामी ग्रह बुध हैं, जो ज्ञान और बुद्धि के सूचक हैं। ऐसे में इस मूलांक के जातक कानून, प्रशासन, कॉर्पोरेट, व्यापार, सेल्स और संचार आदि से जुड़े क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हैं।
मूलांक 6

जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 होता है। इस मूलांक का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है। इस मूलांक के लिए मनोरंजन, फिल्म, मीडिया, चिकित्सा, कला, फैशन, होटल मैनेजमैंट आदि क्षेत्र अच्छे माने गए हैं।

  

(Picture Credit: Freepik)
मूलांक 7

मूलांक 7 के जातक जातक वह होते हैं, जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है। इस अंक पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है, जिससे ये लोग आध्यात्मिक, दार्शनिक और चिंतनशील स्वभाव के होते हैं। यह जातक शिक्षा, कला और तकनीक से लेकर आध्यात्मिकता, धर्म, ज्योतिष जैसे क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं।
मूलांक 8

मूलांक 8 के लोगों की जन्मतिथि 8, 17 या फिर 26 होती है। इस मूलांक के संबंध शनि ग्रह से है।इस मूलांक के जातक मेहनती, न्यायप्रिय, गंभीर, महत्वाकांक्षी और अनुशासित होते हैं। यह लोग राजनीति, कानून, इंजीनियरिंग, प्रशासन और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
मूलांक 9

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह मंगल हैं। इस मूलांक के लोग सेना, पुलिस, रक्षा, साहस, निर्माण, रियल एस्टेट, और खेल आदि क्षेत्रों में नाम कमाते हैं।

यह भी पढ़ें- Numerology: जोखिम उठाने से नहीं डरते इस मूलांक के लोग, हर चुनौती का डटकर करते हैं सामना

यह भी पढ़ें- Prediction 2026: मूलांक 1 से 9 के लिए क्या लेकर आया है 2026, जानें कौन होगा इस साल का लकी नंबर?

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143859

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com