YouTuber Mani Meraj  : गाजियाबाद पुलिस ने भोजपुरी अभिनेता, आईपीएल कमेंटेटर और लाखों फॉलोअर्स वाले यूट्यूबर मणि मेराज को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। मणि मेराज पर 18 सितंबर को एक महिला यूट्यूबर ने रेप, जबरन धर्म परिवर्तन, गर्भपात और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपी को गाजियाबाद लाया। महिला ने आरोप लगाया कि मणि मेराज ने झूठी पहचान बताकर उससे दोस्ती की, उसे नशीला पदार्थ दिया और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ रेप किया। पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है।  
 
  
 
  
 
महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप   
 
  
 
  
 
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे जबरन  संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और गर्भपात के लिए भी मजबूर किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने यह भी कहा कि आरोपी और उसके परिवार ने उसे नॉनवेज खाने और इस्लामिक कलमा पढ़ने के लिए कहा। महिला का दावा है कि यह अत्याचार पिछले तीन सालों से चल रहा था। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे कई लाख रुपये की ठगी की और उसे मानसिक रूप से परेशान किया।  
 
  
 
  
 
पुलिस ने किया ये खुलासा   
 
  
 
  
 
पुलिस जांच में पता चला है कि मणि मेराज पहले कसाई का काम करता था, लेकिन बाद में उसने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे वह काफी मशहूर हो गया और लाखों लोगों ने उसे फॉलो करना शुरू कर दिया। अपनी बढ़ती लोकप्रियता के चलते उसने भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया और हाल ही में रिलीज़ हुई एक फिल्म में भी नजर आया। इसके अलावा, वह जियो टीवी पर आईपीएल मैचों के दौरान भोजपुरी कमेंट्री भी कर चुका है। शिकायत करने वाली महिला ने कहा, “मुझसे गलती हुई कि मैंने ऐसे इंसान पर भरोसा किया। मैं न्याय की अपील करती हूं और चाहती हूं कि मणि मेराज को उसके किए की सख्त से सख्त सजा मिले।”  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/first-phase-of-bihar-voting-to-begin-in-nda-dominated-seats-rjd-mahagathbandhan-strongholds-split-into-2-parts-article-2208045.html]Bihar Election 2025: NDA के दबदबे वाली सीटों पर पहले चरण में होगी वोटिंग, दो हिस्सों में बंटा महागठबंधन का गढ़, जानिए किसे मिलेगा फायदा अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 1:03 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/folk-singer-maithili-thakur-likely-to-contest-bihar-election-from-alinagar-seat-meets-bjp-leaders-vinod-tawde-nityanand-rai-article-2207612.html]Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर! टॉप BJP नेताओं से मुलाकात के बाद इस सीट से लड़ने की जताई इच्छा अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 10:56 AM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-country-that-sanctioned-genocidal-mass-rape-india-shuts-down-pakistan-at-united-nations-watch-article-2207438.html]\“सामूहिक नरसंहार और बलात्कार को मंजूरी देने वाला देश,\“ भारत ने UNSC में पाकिस्तान को लताड़ा, 1971 के काले अध्याय की दिलाई याद अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:46 AM  
 
  
 
हिंदू रक्षा दल की नेता पिंकी चौधरी ने कहा, “आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हम अपनी बहनों और बेटियों को न्याय दिलाने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। अब हमारी बहन अन्य युवा लड़कियों को ऐसे मामलों से सावधान रहने के लिए जागरूक करेगी। अगर कोई लड़की किसी की बातों में आ जाती है, तो उसे माफ करना चाहिए और सही-गलत की समझ देकर उसे मजबूत बनाना चाहिए ताकि दूसरी लड़कियां ऐसे जाल में न फंसें।”  
 
  
 
  
 
पुलिस ने किया गिरफ्तार  
 
  
 
  
 
वहीं इस मामले पर इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया, “खोड़ा पुलिस टीम की जांच के बाद आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।”गाजियाबाद पुलिस अब इस मामले में कथित “लव जिहाद” के पहलू की भी जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। |