LHC0088                                        • 2025-10-7 16:36:40                                                                                        •                views 695                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
   आरोपी नेपाली भीम सिंह जोरा एनकाउंटर में ढेर। जागरण  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पिछले साल दिल्ली में डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या और बीते दिनों गुरुग्राम में महरौली की भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर पर 20 लाख की चोरी के मामले में आरोपित रहे नेपाली भीम सिंह जोरा को गुरुग्राम सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच और दिल्ली की पुलिस टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह कार्रवाई सोमवार रात 12 बजे के बाद हुई।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
गुरुग्राम सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि भीम सिंह जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र अपनी टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां पर भीम जोरा अपने एक अन्य साथी के साथ बेंच पर बैठा था। पुलिस को देखकर भीम जोरा ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।  
 
  
 
 भीम जोरा के द्वारा फायर की गई एक गोली इन्स्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा कर लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण इन्स्पेक्टर नरेंद्र शर्मा बाल बाल बच गए। उन्होंने आरोपितों को सरेंडर करने की चेतावनी देते हुए एक हवाई फायर किया, लेकिन भीम जोरा क्राइम ब्रांच की तरफ लगातार अंधाधुंध फायर करता रहा।   
 
पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी भीम जोरा को गोली लग गई और वो घायल हो गया। जिसे तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने भीम को मृत घोषित कर दिया।  
 
  
 
इस मुठभेड़ मे भीम जोरा का साथी मौके से फरार हो गया।   
 
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मृत आरोपित का नाम भीम बहादुर जोरा था, जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था व भारत में डकैती व हत्या के साथ साथ चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका था। दो अक्टूबर को आरोपित ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 की ओर्किड पेटल के विला नंबर तीन में महरौली भाजपा जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में अपने एक साथी युवराज के साथ मिलकर 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही गुरुग्राम पुलिस भीम जोरा की तलाश मे लगी थी। |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |