search

भारत की बेटियों का जलवा: श्रीलंका पर 5-0 से क् ...

deltin55 1970-1-1 05:00:00 views 34

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी ने संभाली भारतीय पारी  


  • अमनजोत और अरुंधति रेड्डी ने दिया अहम योगदान
  • हसिनी परेरा और दुलानी की साझेदारी बेकार गई
  • दीप्ति, स्नेह और वैष्णवी ने गेंदबाजी से दिलाई जीत
तिरुवनंतपुरम। भारत ने मंगलवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले को 15 रन से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 5-0 से क्लीन किया।   
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। भारत ने महज 5 के स्कोर पर शेफाली वर्मा (5) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद डेब्यूटेंट जी कमलिनी (12) भी पवेलियन लौट गईं। आलम ये रहा कि टीम इंडिया ने 77 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे।  




यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमनजोर कौर के साथ छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 61 रन जोड़ते हुए भारतीय पारी को संभाला। अमनजोत 18 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों के साथ 68 रन बनाए। इनके अलावा, अरुंधति रेड्डी ने नाबाद 27 रन की पारी खेली।  
विपक्षी टीम के लिए रश्मिका सेवंदी, कविशा दिलहारी और चामरी अथापथु ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि निमाशा मदुशानी ने 1 विकेट हासिल किया।  




इसके जवाब में शानदार शुरुआत के बावजूद श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने 7 के स्कोर पर कप्तान चामरी अथापथु (2) का विकेट गंवा दिया था। यहां से हसिनी परेरा ने इमेशा दुलानी के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों में 79 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 86 के स्कोर तक पहुंचा दिया।  
हसिनी 42 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि दुलानी ने 39 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे। वहीं, रश्मिका सेवंदी ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा, किसी अन्य बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को नहीं छुआ।  
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, अरुधंति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट हासिल किया।  
भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीतने के बाद श्रीलंका को अगले मैच में 7 विकेट से मात दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरे मैच को 8 विकेट से जीतने के बाद अगला मुकाबला 30 रन से अपने नाम किया था।






Deshbandhu



Indian women teamSportssports newsIndia









Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

910K

Credits

administrator

Credits
92888

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com