साइबर ठगों ने वाट्सएप पर मैसेज भेज ठगे 65 हजार रुपये।  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के वाॅट्सएप पर उनके दोस्त के नंबर से मैसेज भेजकर 65 हजार रुपये ठग लिए।  
 
पीड़ित ने जब शाम को अपनी दोस्त को फोन कर पैसों मिलने के बारे में पूछा तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला।  
 
पीड़ित ने इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर की। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  
 
ग्रेटर कैलाश एक निवासी पीड़ित संदेश जाजू ने दक्षिण जिले के साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया 16 जुलाई को उनके वाॅट्सएप पर उनकी एक दोस्त डाॅ. रितु के नंबर से मैसेज आया कि उन्हें 65 हजार रुपये की जरूरत है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
उस मैसेज के साथ एक नंबर दिया गया था, जिस पर उन्होंने रुपये भेजने के लिए लिखा था। उन्होंने अपनी दोस्त को फोन लगाकर पता करना चाहा तो उन्हें दोबारा मैसेज मिला, इमरजेंसी है जल्दी भेज दो। इस पर उन्होंने उस खाते में रुपये भेज दिए।  
 
शाम को उन्होंने अपनी दोस्त डाॅ. रितु को फोन कर उनसे बात की तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित ने उसी समय बैंक में फोन कर रकम रुकवाने के लिए शिकायत भी की, मगर वहां से भी उन्हें कोई खास मदद नहीं मिली।  
 
  
 
इस पर उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपित की शिकायत पर तीन अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  
 
यह भी पढ़ें- नंदू गैंग के बाद गैंगस्टर हिमांशु भाऊ पर भी दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा, 10 बदमाशों पर लगाया मकोका |