search

Varanasi Traffic Diversion 2026: न्यू ईयर 2026 से पहले वाराणसी पुलिस ने जारी किया अलर्ट, 5 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेंगे लागू

deltin33 2025-12-30 16:01:12 views 462
Varanasi Traffic Diversion 2026: नए वर्ष 2026 के दौरान वाराणसी में जन आवागमन को सुगम बनाने के लिए सोमवार से 5 जनवरी 2026 तक आवश्यकतानुसार यातायात मार्ग परिवर्तन लागू किए जा रहे हैं। नए साल पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस व्यापक व्यवस्था कर रही है। भीड़ बढ़ने की स्थिति में अन्य शहरों या जिलों से आने वाले वाहनों को गंगा घाटों की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।



ADCP ट्रैफिक अंशुमन मिश्रा ने बताया कि 31 दिसंबर को यातायात का दबाव बढ़ने या भीड़ बढ़ने की स्थिति में, बाहरी वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही रोका जाएगा। बड़े वाहनों को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, पद्मश्री चौराहा रवींद्रपुरी, चौकघाट के पास और लहरतारा के पास पार्क किया जाएगा। गोदौलिया से जुड़े सभी रास्तों को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। मैदागिन से गोदौलिया होते हुए जंगमबाड़ी मार्ग पर किसी भी वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।



इसके अलावा, वाहनों को मैदागिन के बेनिया स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क किया जाएगा। यातायात बढ़ने की स्थिति में, गुरुबाग-लक्सा मार्ग पर भी वाहनों का आवागमन रोका जाएगा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rs-50-lakh-joining-bonuses-indigo-vs-air-india-showdown-for-captains-after-fdtl-norms-article-2324255.html]इंडिगो और एयर इंडिया में पायलटों को लुभाने के लिए हो रही जंग! 50 लाख रुपये तक के ज्वाइनिंग बोनस का मिल रहा ऑफर
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 11:23 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tragic-road-accident-in-almora-6-passengers-killed-several-injured-as-bus-falls-into-deep-gorge-article-2324270.html]Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से 6 यात्रियों की मौत, कई घायल
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 11:06 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/three-workers-died-after-suffocating-in-a-septic-tank-of-a-private-textile-company-in-sangli-five-others-hospitalised-article-2324164.html]सांगली में निजी कपड़ा कंपनी के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत, 5 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 9:59 AM

सहायक पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया



सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) सोमवीर सिंह ने रविवार शाम को मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, कज्जाकपुरा और नमो घाट से आने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सड़कों पर सवारी उठाने के लिए वाहन खड़ा करने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को जरूरी निर्देश दिए गए।



बता दें कि लाहुराबीर, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज और गोलगड्डा तक सभी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, और ब्रॉडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा और गोदौलिया की ओर भी इनका आवागमन बंद रहेगा। भीड़ प्रबंधन के लिए वैकल्पिक मार्ग भी अपनाया गया है।



वहीं, सभी नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। किसी भी असुविधा की स्थिति में यातायात नियंत्रण कक्ष (+917839856994) और हेल्पलाइन नंबर (+917317202020) पर संपर्क करें।



यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Traffic Advisory: न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट, ये रूट्स रहेंगे बंद
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4110K

Credits

administrator

Credits
412939

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com