search

सांगली में निजी कपड़ा कंपनी के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत, 5 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती

LHC0088 2025-12-30 16:01:10 views 218
Maharashtra: रविवार देर शाम महाराष्ट्र के सांगली में स्थित एक निजी कपड़ा कंपनी के सेप्टिक टैंक में प्रवेश करने के बाद 3 श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। श्रमिकों की मदद और बचाव के लिए टैंक में प्रवेश करने वाले 5 अन्य लोगों ने भी जहरीली गैसों को सांस में लिया और बीमार पड़ गए। उनका फिलहाल कोल्हापुर और सांगली के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।



मृतकों की पहचान विशाल जाधव (30) और सचिन चव्हाण (39) के रूप में हुई है, दोनों ईश्वरपुर के बेघर वसाहत के निवासी थे, और सागर माली (25) सांगली के वालवा तालुका के पेठ के निवासी थे। सोमवार सुबह ईश्वरपुर पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया।



पुलिस ने दी जानकारी




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rs-50-lakh-joining-bonuses-indigo-vs-air-india-showdown-for-captains-after-fdtl-norms-article-2324255.html]इंडिगो और एयर इंडिया में पायलटों को लुभाने के लिए हो रही जंग! 50 लाख रुपये तक के ज्वाइनिंग बोनस का मिल रहा ऑफर
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 11:23 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tragic-road-accident-in-almora-6-passengers-killed-several-injured-as-bus-falls-into-deep-gorge-article-2324270.html]Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से 6 यात्रियों की मौत, कई घायल
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 11:06 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/varanasi-police-issued-an-alert-ahead-of-new-year-2026-with-traffic-diversions-in-effect-until-january-5-article-2324206.html]Varanasi Traffic Diversion 2026: न्यू ईयर 2026 से पहले वाराणसी पुलिस ने जारी किया अलर्ट, 5 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेंगे लागू
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 10:39 AM

ईश्वरपुर पुलिस के अनुसार, रविवार शाम लगभग 6.30 बजे विशाल जाधव टैंक की सफाई करने के लिए सबसे पहले टैंक में उतरे, लेकिन जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए। इसके बाद सचिन जाधव उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरे, लेकिन वे भी बेहोश हो गए। विशाल और सचिन दोनों एक निजी ठेकेदार द्वारा नियुक्त मजदूर थे। पुलिस ने बताया कि कपड़ा कंपनी के कर्मचारी सागर माली ने दोनों मजदूरों को बेहोश होते देख मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन टैंक में उतरने के बाद वे भी गंभीर हालत में फंस गए।



बाद में अन्य कर्मचारी बचाव कार्य के लिए पहुंचे और उन्हें टैंक से बाहर निकाला। तीनों - विशाल, सचिन और सागर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।



बचाव कार्य के दौरान बीमार पड़े लोगों में 40 वर्षीय महादेव कदम की हालत गंभीर थी, और उन्हें इलाज के लिए कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहरीली गैसों से प्रभावित अन्य लोगों की पहचान विशाल चौगुले (24), केशव सालुंखे (45), हेमंत धनवाडे (27) और सुनील पवार (29) के रूप में हुई है, ये सभी सांगली जिले के निवासी हैं। उन्हें ईश्वरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।



घटना के बाद, अस्पताल के कर्मचारियों ने ईश्वरपुर पुलिस स्टेशन को सूचना दी। ईश्वरपुर पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक किरण डिडवाघ ने बताया, “टैंक के अंदर खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह थी और पानी घुटनों से ऊपर था। ढक्कन बड़ा था, लेकिन गंदा पानी हिल गया और कीचड़ सतह पर आ गया, जिससे जहरीली गैसें निकलीं। इसी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। गहन जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।“



यह भी पढ़ें: लातूर में शराब परोसने से इनकार करने पर बार मालिक की पीट-पीटकर हत्या, 3 लोग गिरफ्तार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142171

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com