नए साल के जश्न से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर एक विशेष अभियान शुरू किया है, ताकि भीड़, जश्न और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के बीच कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस अभियान के तहत नियम तोड़ने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। सिर्फ एक दिन में ही करीब 24 हजार ट्रैफिक चालान काटे गए, जिससे साफ हो गया है कि पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। खास तौर पर ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट जंप जैसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन और आने वाले गणतंत्र दिवस से पहले जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
खतरनाक ट्रैफिक उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/schools-in-noida-and-ghaziabad-will-remain-closed-till-january-1-due-to-cold-district-administration-issued-orders-article-2324112.html]नोएडा, गाजियाबाद में ठंड के चलते स्कूल 1 जनवरी तक रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 9:17 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bar-owner-beaten-to-death-in-latur-for-refusing-to-serve-liquor-3-arrested-article-2324069.html]Maharashtra: लातूर में शराब परोसने से इनकार करने पर बार मालिक की पीट-पीटकर हत्या, 3 लोग गिरफ्तार अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 8:49 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/air-quality-in-delhi-ncr-turns-severe-aqi-reaches-389-imd-issues-orange-and-yellow-alerts-for-dense-fog-article-2323975.html]Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता गंभीर, AQI 389 तक पहुंचा, IMD ने घने कोहरे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 8:07 AM
अभियान के दौरान नशे में गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने और अन्य जोखिम भरे उल्लंघनों पर सख्ती से चालान काटे गए। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी।
भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर दिल्ली में करीब 20 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। कनॉट प्लेस, हौज खास, साउथ एक्स, साकेत, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, एयरोसिटी और प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पार्टी एरिया और एंट्री गेट्स पर बैरिकेडिंग के साथ वाहन जांच भी की जाएगी।
संवेदनशील इलाकों में हाईटेक निगरानी
सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए संवेदनशील इलाकों में वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई जा रही है। होटल और गेस्ट हाउस में CCTV निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और PCR पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके।
कनॉट प्लेस में एंट्री पर पाबंदी
31 दिसंबर की रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री सीमित रहेगी। कुछ इलाकों में केवल वही वाहन जा सकेंगे जिन मालिकों के पास पुलिस या प्रशासन द्वारा जारी पास है। को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। ट्रैफिक डायवर्जन और विशेष पार्किंग व्यवस्था सेलिब्रेशन खत्म होने तक लागू रहेगी।
पार्किंग और रूट डायवर्जन की पूरी प्लानिंग
कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहन मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड और पटेल चौक जैसे पॉइंट्स से आगे नहीं बढ़ सकेंगे। पार्किंग की सुविधा गोल डाकखाना, काली बाड़ी मार्ग, पंत मार्ग, कोपरनिकस मार्ग, मिंटो रोड और विंडसर प्लेस में उपलब्ध कराई गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
जनता से अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की है। नियम तोड़ने या हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस का साफ संदेश है कि जश्न के नाम पर कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मुंबई के भांडुप स्टेशन रोड पर दर्दनाक हादसा, रिवर्स करते समय BEST बस की टक्कर से 4 की मौत, 9 घायल |