search

Maharashtra: लातूर में शराब परोसने से इनकार करने पर बार मालिक की पीट-पीटकर हत्या, 3 लोग गिरफ्तार

LHC0088 2025-12-30 14:01:15 views 574
Maharashtra: लातूर के चाकुर तालुका के नाइगांव गांव में एक 42 वर्षीय बार मालिक की तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने बार बंद होने के समय शराब परोसने से इनकार कर दिया था। हालांकि, आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और रविवार को स्थानीय अदालत ने उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।



यह घटना नाइगांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को घटी। मृतक बार मालिक की पहचान नाइगांव निवासी गजानन कासले के रूप में हुई है।



पुलिस ने दी जानकारी




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/schools-in-noida-and-ghaziabad-will-remain-closed-till-january-1-due-to-cold-district-administration-issued-orders-article-2324112.html]नोएडा, गाजियाबाद में ठंड के चलते स्कूल 1 जनवरी तक रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 9:17 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-traffic-advisory-new-year-eve-31-december-know-details-here-article-2323974.html]Delhi-NCR Traffic Advisory: न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट, ये रूट्स रहेंगे बंद
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 8:07 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/air-quality-in-delhi-ncr-turns-severe-aqi-reaches-389-imd-issues-orange-and-yellow-alerts-for-dense-fog-article-2323975.html]Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता गंभीर, AQI 389 तक पहुंचा, IMD ने घने कोहरे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 8:07 AM

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी जबरन बार में घुस गए और शराब और सिगरेट की मांग की। जब कासले ने बार बंद होने का हवाला देते हुए इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने उन्हें गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और लकड़ी के डंडों और लाठियों से उन पर हमला किया। जिस वजह से कासले के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, वे मौके पर ही गिर पड़े और चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।



हमलावरों ने अहमदपुर तालुका के अजनी गांव के रहने वाले वेटर अजय मोरे (28) पर भी हमला किया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बार का टेलीविजन भी तोड़ दिया और काउंटर से लगभग 15,000 रुपये नकद और विदेशी शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए।



पुलिस ने जांच शुरू की



लातूर के पुलिस अधीक्षक अतुल तांबे ने कहा, “पीड़ित के भाई बालाजी कासले (37) की शिकायत के आधार पर, चाकुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।“ SP ने बताया कि इंस्पेक्टर बालाजी भांडे इस पूरे मामले को देख रहे हैं।



इंस्पेक्टर सुधाकर बावकर ने बताया कि भांडे के नेतृत्व में एलसीबी और चाकुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने संयुक्त अभियान चलाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाला और विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से सभी तीन आरोपियों को पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया।



आरोपियों की हुई पहचान



गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मारुति उर्फ ​​बबलू हरिबा बोयने, संतोष राम तेलंगे और सागर हनुमंत बोयने के रूप में हुई है, ये सभी रेनापुर तालुका के धवेली गांव के निवासी हैं।



पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला बार मालिक द्वारा बंद होने के समय पेय पदार्थ परोसने से इनकार करने के कारण हुआ था। आरोपियों को रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।



यह भी पढ़े: मुंबई के भांडुप स्टेशन रोड पर दर्दनाक हादसा, रिवर्स करते समय BEST बस की टक्कर से 4 की मौत, 9 घायल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142156

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com