search

Rampur Accident: नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक बोलेरो पर पलटा, ड्राइवर की मौके पर मौत, दरवाजा काटकर निकाली गई लाश

LHC0088 2025-12-29 18:01:10 views 855
Rampur Road Accident: उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के 40 वर्षीय ड्राइवर की रविवार शाम रामपुर के गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। हादसा तब हुआ जब लकड़ी के कबाड़ से भरा ट्रक उनकी गाड़ी पर पलट गया और गाड़ी पूरी तरह कुचल गई। यह घटना शाम लगभग 4.45 बजे राजमार्ग के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक पहाड़ी गेट चौराहे के पास हुई।



पुलिस के अनुसार, दोनों वाहन बिलासपुर गेट की ओर जा रहे थे, जिसमें सरकारी वाहन बोलेरो ट्रक से आगे चल रहा था। जैसे ही दोनों वाहन चौराहे के पास पहुंचे, बोलेरो के ड्राइवर ने मोड़ लेने का प्रयास किया, जबकि ट्रक सीधा चला गया।



सामने अचानक बोलेरो को देखकर ट्रक ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए अचानक मोड़ने की कोशिश की। इस प्रक्रिया में ट्रक डिवाइडर से टकराया, उसे तोड़कर बोलेरो पर पलट गया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/aravalli-defination-supreme-court-stayed-its-previous-order-regarding-aravalli-directed-formation-of-a-new-committee-article-2323118.html]Aravalli: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली को लेकर अपने पिछले आदेश पर लगाई रोक, एक नई समिति बनाने का दिया निर्देश
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 1:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/lalit-modi-apologises-to-indian-govt-after-fugitives-video-sparks-row-statement-misconstrued-article-2323089.html]Lalit Modi: ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफी, \“भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े\“ वाले वीडियो पर विवाद के बाद लिया यू-टर्न
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 1:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/unnao-rape-case-kuldeep-sengar-supreme-court-stays-delhi-high-court-bail-order-article-2323031.html]Unnao Rape Case: जेल से बाहर नहीं आएगा कुलदीप सेंगर, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के जमानत वाले आदेश पर लगाई रोक
अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 12:59 PM

ट्रक में लकड़ी का कबाड़ भरा हुआ था, जो सड़क पर बिखर गया और बोलेरो को पूरी तरह से अपने नीचे दबा दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन चपटा हो गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बोलेरो के अंदर कितने लोग हो सकते थे, इस बारे में अनिश्चितता के कारण राहगीरों ने शोर मचाया, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की।



ट्रैफिक पुलिस, तीन पुलिस थानों की टीमें, दमकल विभाग और कम से कम आधा दर्जन एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। SP विद्यासागर मिश्रा और सिटी सर्कल ऑफिसर जितेंद्र कुमार भी बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पलटे हुए ट्रक को हटाने और मलबा साफ करने के लिए एक क्रेन लगाई गई।



फंसे हुए ड्राइवर को क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा बिखरे हुए लकड़ी के मलबे को हटाने और यातायात बहाल करने के प्रयासों के कारण राजमार्ग लगभग एक घंटे तक अवरुद्ध रहा।



SP ने दी जानकारी



SP विद्यासागर मिश्रा ने बताया, “मृतक की पहचान रामपुर के गुर्जर टोला निवासी फिरासत के रूप में हुई है। उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या ट्रक में जरूरत से ज्यादा भार था।”



बोलेरो बिजली विभाग के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा हुआ था और इसे खोड पावर सबस्टेशन को आवंटित किया गया था। सब डिविजनल ऑफिसर नागेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही कार्यभार संभाला था और साप्ताहिक अवकाश के कारण रविवार को वाहन का उपयोग नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, “छुट्टियों में चालक आमतौर पर वाहन की सर्विसिंग करवाता है। इसीलिए बोलेरो उनके पास थी।”



यह भी  पढ़ें: Kanpur Viral Video: कानपुर की एक दुकान में गुटखा से सना कूड़ेदान बिकने का वीडियो वायरल, यूजर ने कैप्शन में लिखा, “बोलो जुबान केसरी...“
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141659

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com