search

आगरा नहर में कूदे युवक का छठे दिन भी नहीं मिला सुराग, तलाश में जुटी NDRF की टीम

Chikheang 2025-12-29 15:26:47 views 765
  

आगरा नहर।



जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में लोहिया पुल से 23 दिसंबर की शाम को आगरा नहर में कूदने वाले 25 वर्षीय युवक का छह दिन बाद कुछ पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश पलवल के छज्जूनगर तक कर चुकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उधर, इस हादसे के बाद नहर में लापता युवक का परिवार अपने गांव चला गया है। जैतपुर थाना पुलिस ने युवक के नहर में गिरे होने की सूचना हरियाणा पुलिस के अलावा यूपी पुलिस को भी दे दी है।

हरियाणा व यूपी पुलिस के जिन थाना क्षेत्रों से होकर आगरा नहर गुजरती है। उन सभी को इत्तला दी जा चुकी है।

बता दें, 23 दिसंबर की शाम को करीब चार बजे के आसपास हरीनगर में किराए पर रहने वाला 25 वर्षीय ज्ञानेंद्र लोहिया पुल से आगरा नहर में कूद गया था। उस वक्त वह नशे में था। पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी सांइ्बाबा नामक व्यक्ति ने इत्तला दी थी कि युवक नहर में कूदा है। उसी दिन से लगातार युवक की नहर में तलाश की जा रही है। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

दरअसल, ठंड होने के कारण नहर का पानी बहुत ज्यादा ठंडा है। ऐसे वक्त में कोई इस पानी में डूब जाता है, वह काफी दिनों तक ऊपर नहीं आ पाता।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com