search

हरदोई में SIR के दौरान सामने आया आंकड़ा, रोजी-रोटी की तलाश में 2.51 लाख परिवारों ने छोड़ दिया घर द्वार

LHC0088 2025-12-29 00:27:23 views 153
  

रोजी-रोटी की तलाश में 2.51 लाख परिवारों ने छोड़ दिया घर द्वार।



जागरण संवाददाता, हरदोई। रोजी-रोटी की तलाश ने हरदोई के ग्रामीण जीवन को पूरी तरह बदल दिया है। एसआआर अभियान में सामने आया कि यहां पर कुल 2,51,841 परिवार स्थायी रूप से अपने गांव छोड़कर कहीं और बस गए हैं। सबसे अधिक विस्थापन हरदोई सदर में दर्ज किया गया, जहां 44,131 परिवार गांव छोड़ चुके हैं और 37,109 मकानों में ताले लगे मिले। इस आंकड़े ने स्थानीय ग्रामीण जीवन और सामाजिक संरचना पर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

विधान सभा क्षेत्रवार देखें तो सवायजपुर में 33,229 परिवार स्थायी रूप से बाहर चले गए, जबकि 12,198 मकानों में ताले लगे हैं। शाहाबाद क्षेत्र में 29,200 परिवार बाहर गए और 10,138 मकानों में ताले मिले।

गोपामऊ क्षेत्र में 25,423 परिवार बाहर बस गए, मकानों में ताले की संख्या 13,712 है। सांडी में 30,093 लोग बाहर गए और सिर्फ 3,292 मकानों में ताला मिला। बिलग्राम-मल्लावाां क्षेत्र में 32,840 परिवार बाहर चले गए, जबकि 11,653 मकानों में ताले लगे हैं।

बालामऊ में 28,607 लोग गांव छोड़कर बाहर बसे, मकानों में ताले 16,849 हैं। संडीला क्षेत्र में भी 28,607 परिवार स्थायी रूप से बाहर चले गए और 20,857 मकानों में ताले मिले। विशेषकर हरदोई सदर की स्थिति चिंताजनक है।

हजारों खाली मकानों और गांव में घटते निवासियों ने स्थानीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने पर गहरा असर डाला है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और विकास की कमी के कारण लोग स्थायी रूप से अपने गांव छोड़ रहे हैं, जिससे गांवों में बुजुर्गों और बच्चों की संख्या बढ़ रही है और युवा पलायन कर रहे हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com