सोनीपत में जेल परिसरों में स्थापित पैट्रोल पंपों का लोकार्पण करते जेल मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा।
जागरण संवाददाता सोनीपत। कुरुक्षेत्र में पायलेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद रविवार को प्रदेश की सात जेल परिसरों में स्थापित पैट्रोल पंपों का लोकार्पण जेल मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा द्वारा सोनीपत से किया गया। इन पेट्रोल पम्पों पर अच्छे आचरण वाले बंदियों की ड्यूटी लगाई जाती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कारागार विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को प्रदेश में सात जिला जेलों में स्थापित किए गए पेट्रोल पंपों का शुभारंभ किया गया। सोनीपत जिला जेल परिसर में सुबह 10:30 बजे जेल मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने सोनीपत के साथ-साथ करनाल, फरीदाबाद, हिसार, अंबाला, यमुनानगर और नूंह में स्थापित हुए पंपों का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें- कुलदीप सेंगर को जमानत पर युवा कांग्रेस का फूटा गुस्सा, सोनीपत में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- रोहित गोदारा गैंग ने सोनीपत के कारोबारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, ऑडियो भेजकर दी बर्बाद करने की धमकी
इस दौरान महानिदेशक, कारागार आलोक कुमार राय, जेल विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। |