क्वारी पास ट्रैक के लिए बनाया बैस कैंप।
संवाद सहयोगी जागरण गोपेश्वर (चमोली): क्वारी पास ट्रैक पर गए गुरुग्राम के 17 पर्यटकों में से सात ट्रैकर बेस कैंप नहीं पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार क्वारी पास ट्रैक पर 17 सदस्यीय एक टीम गई थी, जिनमें से 10 वापस लौट आए, जबकि सात पर्यटक वापस बेस कैंप नहीं पहुंचे हैं।
वहीं, इस संबंध में आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। राहत व बचाव टीमें भी अलर्ट हैं। वहीं 17 ट्रैकर्स के दल में से 10 सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जबकि शेष सात के संबंध में पुष्टि की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |