Gold Silver Rate Today: साल 2026 से पहले सराफा बाजार में तेजी, 10 दिन में दो से ढाई लाख रुपये प्रतिकिलो हो गई चांदी

Chikheang 2025-12-28 00:57:33 views 431
  



जागरण संवाददाता, कानपुर। चांदी की बेतहाशा रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। 17 दिसंबर को दो लाख रुपये का आंकड़ा पार करने वाली चांदी शनिवार को मात्र 10 दिन में ढाई लाख रुपये प्रति किलो के पार हो गई। शनिवार को ही मात्र एक दिन में चांदी की कीमत 19,700 रुपये प्रति किलो बढ़ी और दो लाख 55 हजार पर पहुंच गई।
दूसरी ओर सोना भी शनिवार को नया रिकार्ड बनाकर 1,43,800 रुपये पर पहुंच गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


चांदी और सोना दोनों ने ही 2025 में लोगों को जबरदस्त लाभ दिलाया है। 27 दिसंबर 2024 की बात करें तो उस दिन चांदी 91,000 रुपये प्रति किलो थी। दूसरी ओर सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अब 27 दिसंबर 2025 तक पूरे एक साल की गणना करें तो चांदी में 1,64,000 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हो चुकी है। दूसरी ओर सोना 27 दिसंबर 2024 को 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 27 दिसंबर को 65,100 रुपये बढ़कर 1,43,800 रुपये हो चुका है।


कानपुर सराफा बाजार में सिर्फ इसी सप्ताह की बात करें तो चांदी सोमवार से शनिवार तक 42,200 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है। वहीं सोना में 6,400 रुपये की वृद्धि है। खुद यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव राम किशोर मिश्रा के मुताबिक जिस तरह से चांदी के भाव बढ़ रहे हैं, उसने सभी के अनुमानों को उलट दिया है। 17 दिसंबर को चांदी ने दो लाख रुपये का आंकड़ा पार किया था और मात्र 10 दिन में उसने ढाई लाख का आंकड़ा भी पार कर लिया है।  

  
कानपुर सराफा बाजार में चांदी व सोने की कीमतें
तारीख-------चांदी-------सोना

27 दिसंबर 25--2,55,000----1,43,800
26 दिसंबर 25--2,35,300----1,41,600
25 दिसंबर 25--2,26,800----1,40,500
24 दिसंबर 25--2,25,000----1,40,400
23 दिसंबर 25--2,16,500----1,40,000
22 दिसंबर 25--2,12,800----1,37,400
20 दिसंबर 25--2,08,200----1,35,600
19 दिसंबर 25--2,06,000----1,35,700
18 दिसंबर 25--2,06,000----1,35,800
17 दिसंबर 25--2,05,000----1,35,900
27 दिसंबर 24--91,000------78,700
(स्रोत : यूपी सराफा एसोसिसएशन)
(नोट : चांदी के भाव प्रति किलो, सोने के भाव प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143109

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com