एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो निलंबित, रणजीत एवेन्यू में विकास कार्यों में घोटाले से जुड़ रहे तार

Chikheang 2025-12-27 16:27:09 views 801
  

एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो लखबीर सिंह।  



जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर विजिलेंस ब्यूरो के एसएसपी लखबीर सिंह पर कथित रूप से केस दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आई है। मामला करीब 55 करोड़ रुपये के एक विकास कार्य से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें भ्रष्टाचार की आशंका जताई गई है। सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में एसएसपी लखबीर सिंह को निलंबित किए जाने की भी चर्चा है, हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक आदेश सार्वजनिक नहीं हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एसएसपी लखबीर सिंह के अलावा एक समाजसेवी सहित 5 अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। एसएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें न तो किसी विभागीय अधिकारी ने औपचारिक रूप से इस कार्रवाई की पुष्टि की है और न ही अभी तक कोई लिखित फरमान मिला है।

यह भी पढ़ें- जालंधर में डेढ़ किलो हेरोइन के साथ महिला तस्कर काबू, साथी ने पकड़े जाने पर दी जानकारी, रिमांड हासिल किया

उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरों के माध्यम से ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिल रही है। चर्चा यह भी है कि इस मामले से जुड़ी एफआईआर को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि लखबीर सिंह की तैनाती अप्रैल महीने में अमृतसर में हुई थी। उनके कार्यकाल के दौरान ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े कई बड़े आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले को लेकर स्थिति फिलहाल अस्पष्ट बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री पर हमला, विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट

पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले इसी वर्ष अप्रैल महीने में पंजाब सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर समेत दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया था। उस समय आरोप था कि इन अधिकारियों ने कथित ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में समय रहते कार्रवाई नहीं की और मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।

उस कार्रवाई के बाद सरकार ने यह स्पष्ट संकेत दिया था कि भ्रष्टाचार, लापरवाही और कर्तव्य में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे अधिकारी कितना ही वरिष्ठ क्यों न हो।

यह भी पढ़ें- पंजाब में चार दिन तक शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी, नए साल पर छूटेगी कंपकंपी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142854

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com