नई Kawasaki Versys 650 भारत में लॉन्च, नए कलर के साथ दिया गया फ्रेश लुक, कीमत भी बढ़ी

cy520520 Yesterday 16:03 views 310
  

कावासाकी ने लॉन्च की नई 2026 Versys 650।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। कावासाकी ने अपनी मिड-साइड एडवेंचर-टूरर बाइक 2026 Kawasaki Versys 650 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसके डिजाइन और इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसे नए कलर के साथ थोड़ा फ्रेश लुक दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्या मिला नया?

नई Kawasaki Versys 650 को नए कलर मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे / मेटैलिक स्पार्क ब्लैक में लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन और मैकेनिकल्स पहले जैसा ही रखा गया है। 2026 मॉडल में इसके रोड-बायस्ड टूरर को बरकरार रखा गया है।

  
कैसा है इंजन?

Kawasaki Versys 650 में 649cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 67hp की पावर और 61Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन Kawasaki की कई दूसरी बाइक्स में भी इस्तेमाल होता है। इस नए मॉडल को E20 फ्यूल के अनुकूल कर दिया गया है, जो आने वाले समय की फ्यूल नॉर्म्स को ध्यान में रखकर एक जरूरी अपडेट है।

  
बेहतरीन फीचर्स से है लैस

  • कावासाकी Versys 650 में 4.3-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही 4-वे एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी जाती है, जो लंबी दूरी की राअड में हवा से बेहतर सुरक्षा देने का काम करता है। इसमें एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप मिलता है, इसके आगे की तरफ 150mm और पीछे की तरफ 145mm का व्हील ट्रैवल मिलता है, जो खराब सड़कों पर भी संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।
  • 2026 Versys 650 में 21 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो टूरिंग के लिहाज से काफी उपयोगी है। फुल टैंक के साथ बाइक का वजन 220 किलोग्राम है।
  • 845mm की सीट हाइट इसे थोड़ा लंबा बनाती है, जबकि 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भारतीय सड़कों पर भरोसे के साथ चलने में मदद करता है।

कितनी है कीमत?

2026 Kawasaki Versys 650 की एक्स-शोरूम कीमत 8.63 लाख रुपये है। यह पिछले मॉडल से 15,000 रुपये ज्यादा है। इसका सीधा मुकाबला Honda NX500 और Moto Morini X-Cape 650 से माना जा सकता है। हालांकि, Versys 650 अपनी रोड-फोकस्ड टूरिंग कैरेक्टर के कारण अलग पहचान रखती है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138906

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com