Kochi: फिल्मी अंदाज में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 85 लाख रुपये की लूट, आरोपी केरल से गिरफ्तार

deltin33 2025-12-27 15:59:15 views 451
Kochi: पुलिस ने शुक्रवार को चित्तूर रोड स्थित एक लॉज से उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर हाईवे डकैती गिरोह का सदस्य था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी, जिसकी पहचान रिजाकत के रूप में हुई है, उत्तर प्रदेश में एक बाइक सवार, जो एक वसूली एजेंट था, से कथित तौर पर 85 लाख रुपये लूटने के मामले में वांछित था। यूपी की एक विशेष जांच टीम ने एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया।



पुलिस ने बताया कि यह मामला 15 दिसंबर को दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर हुई लूट से संबंधित है। गिरोह ने कार और बाइक से उस व्यक्ति का पीछा किया।



आरोपियों ने कथित तौर पर अपनी दोपहिया गाड़ी से उस व्यक्ति की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह पलट गई। इसके बाद गिरोह पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/hanuman-is-more-powerful-than-superman-arjuna-is-greater-than-batman-said-chandrababu-naidu-at-the-bharatiya-vigyan-sammelan-article-2321990.html]Andhra Pradesh: ‘हनुमान सुपरमैन से भी ज्यादा शक्तिशाली, अर्जुन बैटमैन से भी महान’, भारतीय विज्ञान सम्मेलन में बोले चंद्रबाबू नायडू
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 11:12 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/north-india-fog-train-delays-tejas-humsafar-express-late-railway-traffic-impact-article-2321986.html]Indian Railways: उत्तर भारत में घना कोहरा, 110 ट्रेनें लेट, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 10:55 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-14-year-old-youth-was-shot-dead-by-miscreants-during-a-bike-snatching-attempt-in-varanasi-police-are-investigating-article-2321959.html]Varanasi Shooting: बाइक स्नैचिंग के दौरान बदमाशों ने 14 वर्षीय युवक को मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 9:47 AM

पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी



पुलिस सूत्रों ने बताया कि CCTV फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही उत्तर प्रदेश की जांच टीम को पता चला कि रिजाकत केरल भाग गया था। आगे की जांच में पता चला कि वह कोच्चि में था, जिसके बाद उन्होंने चेन्नई सेंट्रल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद, केंद्रीय पुलिस की मदद से उसे लॉज से हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि उससे करीब 10,000 रुपये बरामद किए गए हैं।



बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने डकैती गिरोह की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी और उनके बारे में जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की थी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पांच अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।



केंद्रीय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सुबह गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने आगे बताया कि यूपी पुलिस की टीम ने बाद में एर्नाकुलम की एक अदालत से ट्रांजिट वारंट प्राप्त किया और आरोपी को वापस यूपी ले गई।



यह भी पढ़ें: Varanasi Shooting: बाइक स्नैचिंग के दौरान बदमाशों ने 14 वर्षीय युवक को मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com