बिजली के खंबे से बांधकर महिला की पिटाई करते आरोपित, वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र की लेबर कालोनी में रविवार को बिजली के खंभे से बांधकर एक महिला को पीटने का मामला सामने आया है। इससे संबंधित वीडिया इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित महिला के घर पहुंची। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के अनुसार वीडियो में मारपीट करने वाले लोगों की पहचान करने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। महिला को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में बिजली के खंभे से बंधी महिला रोते हुए खुद को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं, मारपीट करने वाले यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि महिला ने उनके घर में घुसकर बच्चों का गला दबाने का प्रयास किया।
छानबीन करने पर पता चला कि महिला लेबर कालोनी में रहती है। उसके बेटे की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि शनिवार सुबह पौने छह बजे के आसपास उसकी मां घर से टहलने के लिए निकली थीं।
मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण वह रास्ता भटककर एक घर में घुस गईं। आरोप है कि कालोनी निवासी राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश व एक अज्ञात महिला ने उसकी मां को घेरकर बिजली के खंभे से बांध दिया और लात-घूंसे व डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
आरोपितों ने गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। स्वजन के मौके पर पहुंचने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- मसूरी में तीन लड़कियों और एक लड़के के बीच पहले हुई \“तू-तू, मैं-मैं\“, बाद में हाथापाई; वीडियो इंटरनेट पर वायरल
यह भी पढ़ें- VIDEO : 360 डिग्री में थार घुमाकर कर रहा था स्टंट, पुलिस ने उतारा भूत; किया गिरफ्तार |