रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी
जागरण संवाददाता, कानपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। वनडे प्रारूप में होने वाली घरेलू सीरीज के लिए धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा ध्रुव जुरैल, आर्यन जुयाल, प्रियम गर्ग, प्रशांत वीर, कुनाल, जीशान, समीर रिजवी, विप्रज निगम को टीम में शामिल किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आदर्श सिंह भी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। उप्र की टीम अब 24 दिसंबर को राजकोट में हैदराबाद के साथ होने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
इन खिलाड़ियों को मिला आराम
चोट के चलते अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और शिवम मावी को आराम दिया गया। ग्रीन पार्क में संपन्न हुए पांच दिवसीय कैंप के बाद यूपीसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 18 खिलाड़ियों के साथ छह नेट्स गेंदबाजों सूची जारी की। इसमें मेरठ और गाजियाबाद के चार-चार, सहारनपुर और लखनऊ के दो-दो खिलाड़ियों के साथ कानपुर, आगरा, फतेहपुर, मुरादाबाद, हापुड़, फतेहपुर और अलीगढ़ के एक-एक खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी से उप्र के सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम की राह बनाएंगे। अंडर-23 स्टेट ए ट्राफी में मुंबई के खिलाफ में 223 रनों की मैराथन पारी खेलकर आदर्श भी टीम में जगह पक्की करने में कमायाब रहे हैं। अब वह यहां से भारतीय टीम में प्रवेश की राह बनाएंगे।
महाराष्ट्र की कमान ऋतुराज को
भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मुकाबलों में महाराष्ट्र की कप्तानी करेंगे। टीम में पृथ्वी शॉ और जलज सक्सेना शामिल हैं, जो इस सत्र की शुरुआत से पहले राज्य की टीम में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र एलीट ग्रुप-सी में है और टूर्नामेंट के पहले मैच में 24 दिसंबर को जयपुर में पंजाब से भिड़ेगा। ग्रुप की अन्य टीमें सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मुंबई, छत्तीसगढ़ और गोवा हैं।
यह भी पढ़ें- T20 world cup 2026 में सूर्यकुमार यादव के हाथ में भारतीय टीम की कमान, गाजीपुर के हथौड़ा गांव में जश्न
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले 15 खिलाड़ियों के लिए BCCI ने बनाया स्पेशल प्लान |