हवलदार पशुपति नाथ तिवारी फाइल फोटो व रोती बिलखती पत्नी
जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)।भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक हृदयविदारक वारदात सामने आई। झारखंड से छुट्टी पर आए एक हवलदार की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात उस समय अंजाम दी गई, जब हवलदार अपने घर में सो रहे थे। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पहचान भगवतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय पशुपति नाथ तिवारी के रूप में हुई है। वे स्वर्गीय राम सुरेश तिवारी के पुत्र थे और झारखंड के हजारीबाग जिले में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार वे चार दिन पहले ही छुट्टी लेकर पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव आए थे, जबकि उनका पुत्र हजारीबाग में ही रह गया था।
शनिवार की सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे, तो बाहरी कमरे में खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला। गर्दन, हाथ, सीने सहित शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। हत्या के दौरान एक हाथ का अंगूठा भी कटा हुआ बताया जा रहा है, जिससे घटना की नृशंसता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि दंपती घटना की रात अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात हवलदार की हत्या कर दी गई। पुलिस को मौके से यह भी जानकारी मिली है कि पशुपति नाथ तिवारी ने हाल ही में दो बीघा जमीन का एग्रीमेंट कराया था। साथ ही यह भी सामने आया है कि वे 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे। घटना से पहले की रात वे दो लोगों के साथ अपने परिसर में पार्टी भी मनाए थे।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को उनके घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसकी प्राथमिकी उन्होंने रविवार को चांदी थाना में दर्ज कराई थी। इसी सूचना पर वे झारखंड से गांव आए थे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ-2 रंजीत कुमार सिंह और चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने खून के नमूने सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस मृतक की पत्नी मणी देवी से पूछताछ कर रही है। साथ ही हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है—क्या मामला पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या किसी अन्य वजह से जुड़ा है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। |