शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत की संभावना, कौन-से फैक्टर्स होंगे अहम और किन स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल; ये है डिटेल

LHC0088 2025-10-6 15:36:35 views 737
  आज कौन-कौन से शेयरों में दिख सकती है हलचल





नई दिल्ली। आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market Outlook Today) में फ्लैट शुरुआत होने की संभावना है। दरअसल सुबह सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Live) 5 अंक गिरकर 24,965 पर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि एक अनुमान ये भी है कि मेटल और सरकारी बैंकों के मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सकारात्मक तकनीकी संकेतों से शेयर बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। वे अन्य फैक्टर्स, जो शेयर बाजार को दिशा दे सकते हैं, उनमें दूसरी तिमाही के नतीजे, टाटा कैपिटल समेत प्रमुख आईपीओ लॉन्च और अमेरिकी फेड के बयान जैसे ग्लोबल घटनाक्रम हैं। अनुमान है कि जब तक निफ्टी 24,747 से ऊपर बना रहता है, इंडेक्स 25,100-25,400 के स्तर की ओर बढ़ सकता है। आज कौन से शेयर फोकस में रहेंगे, आगे जानिए।



HDFC Bank - ग्रॉस एडवांसेज 9.9% बढ़कर 27.69 लाख करोड़ रुपये हो गए, जो पहले 25.19 लाख करोड़ रुपये थे। एवरेज डिपॉजिट 15.1% बढ़कर 27.1 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 23.54 लाख करोड़ रुपये थी।

IndusInd Bank - नेट एडवांसेज 8% घटकर 3.27 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 3.57 लाख करोड़ रुपये था। नेट डिपॉजिट 5% घटकर 3.89 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 4.12 लाख करोड़ रुपये था।



Bajaj Finance - कस्टमर फ्रैंचाइजी 92.09 मिलियन से बढ़कर 110.64 मिलियन हो गई। बुक किए गए नए लोन 26% बढ़कर 9.69 मिलियन से 12.17 मिलियन हो गए और एयूएम 24% बढ़कर 3.73 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Canara Bank - केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 10 अक्टूबर को अपने 23.75 करोड़ शेयरों का आईपीओ खोलेगी, जबकि केनरा रोबेको एएमसी 9 अक्टूबर को अपने 4.98 करोड़ शेयरों का आईपीओ लॉन्च करेगी।



Vodafone Idea - बोर्ड ने तेजस मेहता को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नियुक्त किया है, जो 6 अक्टूबर से प्रभावी होगा, क्योंकि सीएफओ के रूप में मूर्ति जीवीएएस का कार्यकाल पूरा हो गया है।

MOIL - कंपनी ने सितंबर में 1.52 लाख टन का अपना बेस्ट प्रोडक्शन दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.8% की वृद्धि को दर्शाता है।

Allcargo Logistics - इसकी सब्सिडियरी कंपनी, एएलएक्स शिपिंग एजेंसीज इंडिया (एएलएक्स) ने आर्थिक अपराध शाखा, मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें एएलएक्स के सीईओ और अलादीन एक्सप्रेस डीएमसीसी के ग्राहकों में से एक के मालिक और प्रमोटर के खिलाफ उचित आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है, जिसके लिए एएलएक्स एक विशेष एजेंट के रूप में काम करती है।



Force Motors - सितंबर में कंपनी की कुल बिक्री 1.79% बढ़कर 2,610 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी।

Ceigall India - कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से क्रमशः 190 मेगावाट और 147 मेगावाट (एसी) के सोलर फोटोवोल्टिक इलेक्ट्रिसिटी जनरेटिंग स्टेशनों के लिए सौर विद्युत डेवलपर (एसपीडी) के रूप में कार्म करने के लिए 712.16 करोड़ रुपये और 597 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।



Lupin - अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) ने ल्यूपिन की पीथमपुर यूनिट-2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के निरीक्षण को आधिकारिक कार्रवाई संकेतित (ओएआई) के रूप में वर्गीकृत किया है।

Aditya Birla Lifestyle Brands - फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट्स लगभग 112 मिलियन डॉलर की एक ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स में अपनी 6% तक हिस्सेदारी बेच सकती है।



Infosys - डिजिटल सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी ने टेलीनॉर शेयर्ड सर्विसेज (टीएसएस) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें - इस शहर में है भारत का सबसे बड़ा मॉल, ये अरबपति है मालिक; बनने में खर्च हुए ₹2220 Cr



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138981

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.