Forgot password?
 Register now

इसे कहते हैं कनपुरिया रंगबाजी...30.50 लाख की ई-कार, 3.39 लाख में खरीदा 3366 नंबर

deltin33 3 day(s) ago views 263

  नयागंज के कारोबारी ने 3.39 लाख में खरीदा नंबर। प्रतीकात्मक फोटो





जागरण संवाददाता, कानपुर। इसे कहते हैं कनपुरिया रंगबाजी। मोबाइल हो या वाहन। फैंसी नंबरों के शौकीन लोगों में कनपुरिया पीछे नहीं रहते। मनपसंद नंबर पाने की चाह में दिल खोलकर खर्च कर देते हैं। तभी तो नयागंज के कारोबारी ने 30.50 लाख की ई-कार के लिए 3.39 लाख में 3366 नंबर खरीदा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उप संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा वाहन पोर्टल पर अपलोड यूपी 78 जेएफ सीरीज में 3366 नंबर पाने का क्रेज लोगों में साफतौर पर दिखा। ई-नीलामी में शामिल नयागंज के एक कारोबारी ने 30.50 लाख रुपये की एक्सईवी ई-कार के लिए 3.39 लाख रुपये में 3366 फैंसी नंबर खरीदा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनपसंद और वीआइपी नंबर पाने के लिए लोग महंगी बोली तक लगा सकते हैं। वहीं, गैर व्यावसायिक वाहनों की जेएफ सीरीज में 348 में 205 फैंसी नंबर आनलाइन बोली में नंबरों के शौकीन वाहन मालिक खरीद चुके हैं।



उप संभागीय परिवहन कार्यालय ने वाहन पोर्टल पर 143 नंबर शेष रहने पर लाक कर दिया है। एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गैर व्यावसायिक वाहनों की जेएफ सीरीज में 348 में 205 फैंसी नंबर आनलाइन नीलामी में बिक चुके हैं। शेष 143 फैंसी नंबरों को हमेशा के लिए लाक कर दिया गया है। अब पांच अक्टूबर से जेएच नई सीरीज शुरू हो चुकी है। इस सीरीज में शामिल 348 फैंसी नंबरों की वाहन पोर्टल के जरिये ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। आनलाइन बोली लगाकर वाहन मालिक मनचाहा नंबर पा सकते हैं।



यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A Final Live Score: अभिषेक शर्मा के बाद तिलक वर्मा भी आउट, प्रभसिमरन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

7933

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
23837
Random