राजधानी के गाजीपुर इलाके में छाई धुंध के बीच गुजरते वाहन। फोटो- ANI
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में कोहरे और स्मॉग की परत छाई हुई है और एयर क्वालिटी \“बहुत खराब\“ श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब कैटेगरी में आता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजधानी के कई इलाकों में आज भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। आनंद विहार में एक्यूआई 318, अलीपुर में 284, बवाना में 343, बुराड़ी में 312, चांदनी चौक में 331, द्वारका में 324, दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास 257, आईटीओ में 304, जहांगीरपुरी में 342, रोहिणी में 343, विवेक विहार में 319, आरकेपुरम में 343, नरेला में 302 और मुंडका में 340 दर्ज किया गया है। इससे पहले, कल बुधवार को 24 घंटे में राजधानी का औसत एक्यूआई 342 दर्ज किया गया था।
#WATCH | Delhi | Visuals from Ghazipur area this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
AQI (Air Quality Index) around the area is 318, categorised as \“Very Poor\“, as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/lHGPKdTZyL — ANI (@ANI) December 4, 2025
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में आज एक्यूआई 265, गाजियाबाद के वसुंधरा में 355, इंदिरापुरम में 291, गुरुग्राम सेक्टर-51 में 210, विकास सदन में 239 और फरीदाबाद सेक्टर-30 में 198 दर्ज किया गया है।
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
कहां कितना है एक्यूआई?
इलाका एक्यूआई
आनंद विहार
318
अलीपुर
284
बवाना
343
बुराड़ी
312
चांदनी चौक
331
द्वारका
324
दिल्ली एयरपोर्ट
257
आईटीओ
304
जहांगीरपुरी
342
रोहिणी
343
विवेक विहार
319
आरकेपुरम
343
नरेला
302
मुंडका
340
नोएडा सेक्टर-62
265
गाजियाबाद, वसुंधरा
355
इंदिरापुरम
291
गुरुग्राम सेक्टर-51
210
विकास सदन
239
फरीदाबाद सेक्टर-30
198
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा लगातार 13वें दिन \“बहुत खराब\“, आने वाले सप्ताह में भी हालात सुधारने की कम ही संभावना
यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में 15 साल में सबसे ठंडी रही दिसंबर की शुरुआत, कंपाएगी शीतलहर |