deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बच्चों की खूबसरती से जलन, डूबोकर कर देती थी हत्या, अपने बेटे को भी नहीं बख्शा! पानीपत से सीरियल किलर महिला गिरफ्तार

cy520520 2025-12-4 02:47:28 views 806

हरियाणा के पानीपत में एक शादी समारोह के दौरान 6 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची की सगी बुआ पूनम को गिरफ्तार किया है, जो अब तक चार बच्चों की हत्या कर चुकी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ईर्ष्या और जलन के कारण उन बच्चों को निशाना बनाती थी, जिन्हें वह अपने से “ज्यादा सुंदर” समझती थी।



घटना सोमवार दोपहर की है। सोनीपत की रहने वाली 6 साल की विदि अपने परिवार के साथ पानीपत के इसराना तहसील के नौल्था गांव में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। लगभग 1:30 बजे बारात लेकर परिवार बाहर गया। कुछ समय बाद विदि के पिता को फोन आया कि बच्ची लापता है। इसके बाद पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी।



करीब एक घंटे बाद, बच्ची की दादी ओमवती घर की पहली मंजिल पर बने एक स्टोररूम में पहुंचीं। दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने कुंडी खोली तो देखा कि विदि का सिर पानी से भरे टब में था, जबकि पैर बाहर की तरफ थे। बच्ची को तुरंत NC मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-air-pollution-protests-over-toxic-aqi-issue-has-been-raised-in-the-lok-sabha-and-sc-rekha-gupta-lead-new-panel-article-2300964.html]Delhi Air Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा को लेकर सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन! सीएम की अगुवाई में \“क्लीन एयर\“ पैनल का हुआ गठन, कई बड़े निर्देश जारी
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:30 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/over-100-indigo-flights-cancelled-due-to-tech-glitch-causing-chaos-in-several-major-cities-including-delhi-airport-article-2300956.html]हवाई सफर में हाहाकार! इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट एक झटके में रद्द, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में मचा बवाल
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:02 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/noida-how-did-a-plot-to-kidnap-a-prominent-businessman-son-lead-to-cab-driver-s-murder-article-2300950.html]नोएडा में हैवानियत! बड़े बिजनेसमैन के बेटे के अपहरण की साजिश कैसे बनी कैब ड्राइवर की हत्या की वजह?
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 7:22 PM

पुलिस जांच में बुआ का नाम सामने आया



विदि के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए FIR दर्ज कराई। जांच के दौरान शक विदि की बुआ पूनम पर गया, जिसने पूछताछ में अपराध कबूल लिया। पुलिस के अनुसार, हत्या से ठीक पहले पूनम बच्ची के साथ आखिरी बार देखी गई थी।



ईर्ष्या और जलन से बच्चियों को बनाती थी निशाना



पुलिस के अनुसार, पूनम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह उन छोटी बच्चियों को निशाना बनाती थी जो उसे “सुंदर“ लगती थीं। इसी जलन के चलते उसने विदि की हत्या की।



पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, पूनम अब तक चार बच्चों की हत्या कर चुकी है:



  • 2023 में देवरानी की बेटी की हत्या
  • 2023 में शक से बचने के लिए अपने बेटे को भी पानी में डुबोकर मारा
  • अगस्त 2024 में सीवाह गांव में एक और बच्ची को मारा
  • 2024 (वर्तमान मामला) में विदि की हत्या




इन सभी मामलों में मौतें अब तक दुर्घटना मानी जाती थीं, लेकिन विदि के केस में कड़ाई से पूछताछ के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई।



पुलिस ने किया खुलासा



पानीपत पुलिस ने बताया कि पूनम हर बार बच्चों को एकांत में ले जाती थी और उन्हें पानी में डुबोकर मार देती थी। उसके सभी अपराध एक ही पैटर्न पर आधारित थे, जिसके चलते अब उसे सीरियल चाइल्ड किलर के रूप में देखा जा रहा है।



इस घटना के बाद परिवार और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस अब पिछले सभी मामलों की फाइलें दोबारा खोलकर जांच कर रही है।



नोएडा में हैवानियत! बड़े बिजनेसमैन के बेटे के अपहरण की साजिश कैसे बनी कैब ड्राइवर की हत्या की वजह?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128440
Random