सड़क पर दौड़ते आटो में लगी आग। जागरण  
 
  
 
  
 
 जागरण संवाददाता, बदायूं । दातागंज कोतवाली क्षेत्र में रोहरी गांव के नजदीक अचानक सड़क पर दौड़ते आटो में आग लग गई, जिससे चालक और यात्रियों ने कूद कर जान बचा ली। गांव कलौरा निवासी राकेश ने बताया कि वह आटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
 वह शुक्रवार को दातागंज से नवादा के लिए यात्रियों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक उसके आटो में आग लग गई। जब उसने धुआं निकलता देखा तो आटो को रोक लिया।   
 
  
सवारियों को उतारा नीचे  
 
 सभी लोग तुरंत नीचे उतर गए। इसके कुछ देर में आटो में आग लग गई। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना भी दी लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। उसके लोगों ने खुद ही किसी तरह आग पर काबू पाया। |