बिहार में निकलेगी बंपर वैकेंसी। (फाइल फोटो)  
 
  
 
  
 
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नौकरियों का भी पिटारा खुला। गृह, वन एवं पर्यावरण विभाग समेत विभिन्न विभागों में कई नए पदों का सृजन किया गया है।  
 
बिहार अग्निशमन सेवा अंतर्गत कनीय सेवा संवर्ग के विभिन्न कोटि में 2075 अतिरिक्त पदों के सृजन को स्वीकृति मिली है। राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र, पटना के संचालन के लिए 45 पद का सृजन किया गया है।  
 
संजय गांधी जैविक उद्यान में वन जीवों के प्रबंधन, देखभाल एवं संपदाओं की देखभाल के लिए 172 पद की स्वीकृति की गई है।  
 
  
 
वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रशासकीय प्रबंधकीय तंत्र को मजबूत करने के लिए, वाणिकी कार्यों के नियंत्रण एवं जन समुदाय से बेहतर समन्वय के लिए संबंधित नौ नए वन प्रमंडल का सृजन किया गया है। इसके लिए 927 पदों को स्वीकृत किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत सचिवालय एवं संबंधित कार्यालयों में 78 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।  
 
अग्निशमन मुख्यालय में बिहार सचिवालय सेवा, बिहार सचिवालय आशुलिपिकीय सेवा, बिहार सचिवालय लिपिकीय सेवा तथा परिचारी के 42 पदों का सृजन किया गया है। बेल्ट्रान में सेवानिवृत लिपिक के 40 पद और संविदा आधारित कंप्यूटर ऑपरेटर के 40 पद का सृजन किया गया है।  
 
  
 
बिहार सिविल कोर्ट, कोर्ट मैनेजर (चयन, नियुक्ति एवं अन्य सेवा शर्त) नियमावली 2025 की स्वीकृति का निर्णय लिया गया है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) में फॉलोअर श्रेणी के तहत पहले से स्वीकृत 177 पदों के अतिरिक्त 73 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।  
 
गव्य विकास निदेशालय अंतर्गत गैर योजना मद में नौ जिलों में नए जिले गव्य विकास कार्यालय की स्थापना एवं विभिन्न कोटि के 72 नए पदों का सृजन की स्वीकृति मिली है।  
 
  
 
संग्रहालय निदेशालय (मुख्यालय) तथा अन्य राजकीय संग्रहालयों को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न कोटि के 139 नए पदों का सृजन किया गया है।  
 
यह भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक में 129 एजेंडे पर मुहर, DA 3% बढ़ा, छात्रवृत्ति के लिए भी 3 अरब मंजूर |