आरसीबी के साथ-साथ एक और फ्रेंचाइजी बिकने को तैयार
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी ज्यादा दूर नहीं है। कुछ ही दिनों में सभी फ्रेंचाइजियां अपनी टीमें तैयार करने में जुट जाएंगी। लेकिन इससे पहले एक बात लगभग तय है। मौजूदा विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी बिकने वाली है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा एक और फ्रेंचाइजी बिकने को तैयार है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अगले महीने 16 दिसंबर को आईपीएल की नीलामी हो सकती है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली मचा दी है। उन्होंने बताया है कि एक और फ्रेंचाइजी बिकने को तैयार है।
इस फ्रेंचाइजी का किया जिक्र
हर्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स भी बिकने को तैयार है। इस समय फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है। इस कंपनी के पास फ्रेंचाइजी का 65 प्रतिशत हिस्सा है। इसके अलावा कुछ हिस्सा लाचलन मर्डोक और रेडबर्ड कैपिटलस पार्टनर्स के पास है।
हर्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने सुना है, एक नहीं बल्कि दो आईपीएल टीमें बिकने को तैयार हैं- आरसीबी औ आरआर। ये साफ पता चल रहा है कि लोग बड़ी वैल्यूएशन को कैश करना चाहते हैं। तो दो टीमें बिकने को तैयार हैं चार-पांच संभाविथ खरीदार हैं। कौन इन फ्रेंचाइजियों को खरीदेगा? क्या वो पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू या अमेरिका से होगा?“
इन कंपनियों में है जंग
रिपोर्ट्स की मानें तो डिएगो जो यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड की पैरेंट्स कंपनी है वो आरसीबी को खरीदने में दिलचस्पी दिख रही है। इसके अलावा वैक्सीन किंग अगर पूनावाला भी स्पोर्ट्स बिजनेस में विस्तार के बारे में सोच रहे हैं। 31 मार्च 2026 तक आरसीबी के बिक्री के औपचारकिताएं पूरी होनी के संभावना है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Royals ने राहुल द्रविड़ के रिप्लेसमेंट का किया एलान, कुमार संगकारा को सौंपी दोहरी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें- संजू सैमसन के आने के बाद CSK ने किया कप्तान के नाम का एलान, जानिए किसे मिली 5 बार की चैंपियन की कमान
I hear, not one, but two IPL teams are now up for sale- RCB and RR. It seems clear that people want to cash in the rich valuations today. So two teams for sale and 4/5 possible buyers! Who will be the successful buyers- will it be from Pune, Ahmedabad, Mumbai, Bengaluru or USA?— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 27, 2025 |