डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की देशभर में बड़ी कार्रवाई चल रही है। ईडी की टीम ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 15 जगहों पर छापेमारी की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, यह कार्रवाई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन द्वारा 30 जून को दर्ज की गई 225 FIR के सिलसिले में की गई है। इस FIR में आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधिकारियों समेत सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी। इसके बदले में उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के इंस्पेक्शन से जुड़ी गोपनीय जानकारी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े खास मैनेजर और बिचौलियों को दी थी।
मेडिकल कॉलेज की सात जगह
इससे वे पैरामीटर में हेरफेर कर सके और मेडिकल कॉलेजों में एकेडमिक कोर्स चलाने के लिए मंजूरी ले सके। जिन जगहों पर तलाशी ली जा रही है, उनमें कई राज्यों में मौजूद मेडिकल कॉलेजों की सात जगहें और FIR में आरोपी के तौर पर नामजद कुछ प्राइवेट लोग शामिल हैं। |