घने स्मॉग में घिरे सुप्रीम कोर्ट का नजारा। फोटो सौजन्य- ध्रुव कुमार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है और दिल्लीवासी स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 421 दर्ज किया गया, जो हवा की गंभीर श्रेणी में आता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह 7 बजे तक हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। आनंद विहार में एक्यूआई 442, अलीपुर में 434, बवाना में “गंभीर प्लस“ श्रेणी में एक्यूआई 462 , रोहिणी में 451, मुंडका में 455, वजीरपुर में 460, पंजाबी बाग में 451 और आईटीओ में 433 और चांदनी चौक में 420 दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, 400 पार AQI से ‘रेड जोन’ में आई; रोहतक पहले तो नोएडा तीसरे स्थान पर
यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी वजह आई सामने, अगले तीन दिनों तक AQI रहेगा \“बेहद खराब\“; लेटेस्ट अपडेट
यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: फिर 10 घंटे तक गायब रहा AQI का डाटा, रात 10 बजे के बाद हुआ अपडेट
इलाका एक्यूआई श्रेणी
आनंद विहार
442
गंभीर
आईटीओ
433
गंभीर
मुंडका
455
गंभीर
रोहिणी
451
गंभीर प्लस
वजीरपुर
460
गंभीर प्लस
पंजाबी बाग
451
गंभीर प्लस
चांदनी चौक
420
गंभीर
अलीपुर
434
गंभीर प्लस
बवाना
462
गंभीर प्लस
नोएडा सेक्टर-125
4
गंभीर
गाजियाबाद, वसुंधरा
409
गंभीर
गुरुग्राम सेक्टर-51
408
गंभीर
|