गांव का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण है और सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर घर के बाहर डटे हुए हैं।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। गोंडा जिले में तैनात सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गांव मल्हनी में उबाल है।
बुधवार देर रात जब उनका शव पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने साफ घोषणा कर दी कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण है और सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर घर के बाहर डंटे हुए हैं। उधर, बताया गया है कि मौत की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
विदित हो कि मंगलवार की सुबह विपिन ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। |