सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। UP Scholarship 2025-26: पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति की संसोशधित समय सारणी समाज-कल्याण विभाग ने सोमवार को जारी कर दी है। अब छह दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा और नौ फरवरी तक भुगतान होगा।
सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की संशोधित समय-सारणी जारी की। जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सतीश कुमार ने बताया कि जनपद के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डेटा लाक करने की प्रक्रिया 25 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद आठ दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से छह दिसंबर तक मांगे जाएंगे। आवेदन का अंतिम प्रिंट छात्र सात दिसंबर तक निकाल सकेंगे। छात्रों को अपने आवेदन की हार्डकॉपी, आवश्यक दस्तावेजों के साथ, नौ दिसंबर तक विद्यालय में जमा करनी होगी।
विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन सत्यापन 13 दिसंबर तक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों की संख्या की जांच 15 से 20 दिसंबर तक होगी। एनआइसी द्वारा डाटा मिलान 15 से 23 दिसंबर और छात्र-स्तर त्रुटियों का निस्तारण 23 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृति एवं डेटा लाकिंग 23 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक की जाएगी। पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से छात्रवृत्ति की धनराशि नौ फरवरी 2026 तक छात्रों के खातों में भेज दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले के 13735 छात्रों के खाते में भेजी गई 4.88 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति, CM योगी ने ऑनलाइन ट्रांसफर की धनराशि
यह भी पढ़ें- UP Scholarship: छात्रवृत्ति लेने का आखिरी मौका, इस दिन तक कर दें आवेदन, नहीं तो चूक जाएंगे
यह भी पढ़ें- UP Scholarship: यूपी के छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप को लेकर जरूरी अपडेट, ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आउट |