अमीरो की लिस्ट में नीचे फिसले Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे अमीर हस्तियों की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। Forbes की रियल-टाइम बिलियनायर्स लिस्ट के मुताबिक, गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन अब दुनिया के टॉप-5 सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Google के नए AI मॉडल Gemini 3 की धमाकेदार सफलता ने उनकी संपत्ति में तेज बढ़ोतरी की है। लैरी पेज ने Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान हासिल कर लिया। वहीं, सर्गेई ब्रिन ने Meta CEO मार्क जुकरबर्ग को पछाड़कर पांचवां स्थान ले लिया है।
Forbes के अनुसार:-
- एलन मस्क- 460.4 बिलियन डॉलर
- लैरी एलिसन- 248.4 बिलियन डॉलर
- लैरी पेज- 246.2 बिलियन डॉलर
- जेफ बेजोस- 233.5 बिलियन डॉलर
- सर्गेई ब्रिन- 228.3 बिलियन डॉलर
- मार्क जुकरबर्ग- 204.0 बिलियन डॉलर
दुनिया के बाकी दिग्गज अरबपतियों की स्थिति
LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बने हुए हैं। इसके अलावा, Nvidia के प्रमुख जेनसन हुआंग (155.4 बिलियन डॉलर), निवेश जगत के दिग्गज वॉरेन बफेट (149.0 बिलियन डॉलर) और पूर्व माइक्रोसॉफ्ट CEO स्टीव बाल्मर (144.4 बिलियन डॉलर) का नाम शामिल हैं। ये सभी भी टॉप रैंकिंग में मजबूती से टिके हुए हैं।
AI ने कैसे बदली तस्वीर?
AI बूम के कारण टेक अरबपतियों की संपत्ति में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सितंबर में भी ऐसा ही बदलाव हुआ था, जब Oracle के संस्थापक लैरी एलिसन थोड़े समय के लिए एलन मस्क को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए थे। यह उछाल इसलिए आया था क्योंकि रिपोर्ट्स में कहा गया था कि OpenAIआने वाले पांच साल में Oracle से 300 अरब डॉलर की सर्विस खरीदेगी।
Delhi Blast: कैसे चल रही थी ऑनलाइन आतंकी बनाने की फैक्ट्री, कहां से हुई व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल की शुरुआत? खुले कई राज |