महिला की मौत के बाद रोते परिजन और मौके पर मौजूद पुलिस। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मधुबनी। जयनगर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में प्रसव के बाद जच्चा की मौत पर स्वजनों ने नर्सिंग होम पर हंगामा किया। जिसके बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जयनगर समेत बासोपट्टी व लदनियां थाना पुलिस के अलावा एसएसबी को बुलाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक के ससुराल पक्ष ने प्रसव के लिए छठ पर्व के दिन जयनगर के निबंधन कार्यालय के पास एक प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को भर्ती किए हुए था। शुक्रवार की देर शाम जच्चा की मौत होने पर स्वजनों ने हंगामा करने लगे।
मृतका की पहचान ज्योति कुमारी (27) पति राहुल कुमार उर्फ गुड्डू वार्ड नंबर 3 युनियन टोला जयनगर के रुप में किया गया है। मृतका का मायका बासोपट्टी थाना क्षेत्र बताया गया है।
मृतका के मायके पक्ष ने अपने दामाद पर चिकित्सक से मिल कर उनकी बेटी को मारने का आरोप लगाया है। हालांकि इस घटना में मृतका के मायके या पति की ओर से थाने में अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। |