Bihar Librarian Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार राज्य सरकार मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद अब बीपीएससी की ओर से जल्द ही एक और भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग को सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी मिल गई है और क्लियरेंस के बाद वे इसे बीपीएससी की भेजेंगे। इसके बाद बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन Bihar Librarian Recruitment 2025 के लिए आवेदन स्टार्ट करेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आवेदन से पहले पात्रता कर लें चेक
बिहार लाइब्रेरियन भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस (पुस्तकालय विज्ञान) से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों ने स्नातक 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इन सबके अतिरिक्त अभ्यर्थी का पात्रता परीक्षा पास होना आवश्यक है।
आयु एवं अन्य महत्वपूर्ण पात्रता
- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। नई नियमावली के तहत इस भर्ती की बहाली में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- भर्ती में नए रूल के अनुसार कुल पदों में 35 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित हो सकते हैं।
- अधिक डिटेल भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी।
- लाइब्रेरियन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। नई नियमावली के तहत अब इस भर्ती में डोमिसाइल नीति भी लागू होगी।
Vitamin-D,Vitamin-D Deficiency,Vitamin-D Deficiency Symptoms,Vitamin-D Deficiency Signs,Vitamin-D Deficiency Warning Signs,Vitamin-D Deficiency Prevention,Best Source of Vitamin-D,Vitamin-D Deficiency Signs,
आवेदन स्टार्ट होने पर कैसे कर सकेंगे अप्लाई?
बिहार लाइब्रेरियन भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद New Registration (One Time Registration) पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद Login के माध्यम से उम्मीदवार अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा। अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती 14 वर्षों के बाद निकल रही है। पिछली भर्ती वर्ष 2011-12 में हुई थी। इस बार भर्ती कुल 6500 पदों पर होनी है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस भर्ती के जरिये 4000 पदों को भरा जायेगा। आधिकारिक पदों की जानकारी नोटिफिकेशन साझा होने के साथ आएगी।
यह भी पढ़ें- Bihar Police Bharti 2025: 12th पास के लिए बिहार में कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर पदों पर निकली भर्ती, आवेदन इस डेट से होंगे स्टार्ट
 |