deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Gurugram Water Supply: गुरुग्राम में पानी की किल्लत होगी दूर, चंदू बुढेड़ा प्लांट की पांचवीं यूनिट होगी शुरू_deltin51

Chikheang 2025-10-1 19:36:33 views 1253

  चंदू-बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट। फोटो सौजन्य- जागरण आर्काइव





संदीप रतन, गुरुग्राम। साइबर सिटी में पेयजल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। इस साल अप्रैल में चंदू बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की चौथी नई यूनिट चालू होने के बाद अब मार्च 2026 में पांचवीं यूनिट को शुरू करने की तैयारी है। इस यूनिट का 50 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस यूनिट के तैयार होते ही प्लांट की क्षमता बढ़कर 500 एमएलडी हो जाएगी। नई यूनिट से शहर के नए सेक्टरों को पेयजल आपूर्ति होगी और गर्मी के दिनों में भीषण पेयजल संकट को नहीं झेलना पड़ेगा।



गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। गर्मी के दिनों में खासतौर पर मई-जून में शहर में भारी पेयजल किल्लत हो जाती है। नहरी पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों को मजबूरन पानी के टैंकर खरीदने पड़ते हैं।

बता दें कि शहर की आबादी लगभग 40 लाख हो चुकी है और लगातार बढ़ रही है। हर साल पानी की मांग आपूर्ति से ऊपर पहुंच जाती है। जीएमडीए द्वारा बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। दोनों प्लांटों के अपग्रेड होने से पेयजल की कमी नहीं रहेगी।  

jammu-politics,Jammu Kashmir statehood, Omar Abdullah criticism, BJP allegations, Jammu Kashmir BJP, Jammu politics, political Issues JK, National Conference, Article 370,Jammu and Kashmir news   
दो प्लांट से मिलता है नहरी पेयजल

नहरी पानी की आपूर्ति सिंचाई विभाग जीएमडीए के चंदू बुढेड़ा और बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को करता है। इन दानों प्लांटों की क्षमता फिलहाल 670 एमएलडी है। यह बल्क वाटर सप्लाई है।

इन दोनों प्लांटों से शहर के बूस्टिंग स्टेशनों को पानी मिलता है, जोकि नगर निगम गुरुग्राम के हैं। यहां से आगे फिर पानी शहर के घरों में पहुंचता है। गर्मी के सीजन में पानी की मांग 700 एमएलडी से ऊपर पहुंच जाती है।


600 बोरवेल भी बुझा रहे प्यास

पानी की कमी को पूरा करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के लगभग 600 बोरवेल भी बने हुए हैं, जिनसे पेयजल आपूर्ति कर पानी की कमी को पूरा किया जाता है। गर्मी के दिनों में प्लांट पूरे लाेड पर चलते हैं।



  • 40 लाख शहर की जनसंख्या है।
  • 400 एमएलडी चंदू बुढ़ेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता है।
  • 270 एमएलडी बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता है।
  • 670 एमएलडी दोनों प्लांट की कुल क्षमता है।
  • 700 एमएलडी से ज्यादा गर्मी में पानी की मांग हो जाती है।
  • 600 बोरवेल नगर निगम के हैं।
  • 100 एमएलडी अतिरिक्त पेयजल चंदू बुढेड़ा की पांचवी यूनिट से मिलेगा।

सेक्टर 58 से 80 तक मिलेगा पेयजल

जीएमडीए के अधिकारियों का कहना है कि चंदू बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की पांचवी यूनिट के बनने से सेक्टर 58 से 80 तक के सेक्टरों को अतिरिक्त पेयजल की आपूर्ति होगी। नए सेक्टरों में इसके बाद बाेरवेल चलाने की जरूरत नहीं रहेगी। इन सेक्टरों में लाखों की आबादी वाली बड़ी सोसायटी बन चुकी हैं।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
107381