search

मृदुल के बाद Bigg Boss 19 से कटेगा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, मेकर्स की प्लानिंग पर फिरेगा पानी?

deltin33 2025-11-17 21:43:00 views 1033
  

बिग बॉस से कट जाएगा एक कंटेस्टेंट का पत्ता। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में पिछले हफ्ते पूरा नॉमिनेट हो गया था। शहबाज बडेशा की कैप्टेंसी का खामियाजा पूरे घरवालों को भुगतना पड़ा था। हालांकि, बीते वीकेंड का वार में भले ही कोई कंटेस्टेंट एविक्ट न हुआ है, लेकिन इस हफ्ते एक का जाना तय है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पिछले हफ्ते पूरे 9 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड थे, लेकिन किसी का भी एलिमिनेशन नहीं हुआ। मगर रोहित शेट्टी ने रिवील किया था कि यह नॉमिनेशन जारी रहेगा। इसका मतलब इस हफ्ते भी पूरे घरवाले नॉमिनेट रहेंगे।  
इस हफ्ते भी पूरा घर नॉमिनेटेड

अभी बिग बॉस 19 के घर में फैमिली वीक चल रहा है तो शायद इसी दौरान कोई एक बाहर हो या फिर अगले वीकेंड का वार में किसी एक का एलिमिनेशन हो। इस एक वोटिंग लिस्ट सामने आई है जिसमें सबसे कम जिसे वोट मिला है, उसके चांसेस बाहर जाने के ज्यादा हैं।  

यह भी पढ़ें- फरहाना नहीं, Bigg Boss 19 की इस कंटेस्टेंट को बहू बनाना चाहती हैं कुनिका सदानंद, शर्म से लाल हुए अयान

  
वोटिंग में सबसे पीछे ये कंटेस्टेंट

दरअसल, बिग बॉस वोट साइट के मुताबिक, 12वें हफ्ते जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, वो टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) हैं। गौरव के बाद दूसरे नंबर पर प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट हैं। वहीं जिसे सबसे कम वोट मिला है, वो हैं कुनिका सदानंद। इस हफ्ते टॉप 5 में तान्या मित्तल और अशनूर कौर हैं, लेकिन अमाल, मालती चाहर और शहबाज बडेशा पीछे चल रहे हैं।

  • गौरव खन्ना- 195659 वोट
  • प्रणित मोरे- 103616 वोट
  • फरहाना भट्ट- 69084 वोट
  • अशनूर कौर- 33197 वोट
  • तान्या मित्तल- 27207 वोट
  • अमाल मलिक- 14763 वोट
  • मालती चाहर- 13090 वोट
  • शहबाज बडेशा- 9825 वोट
  • कुनिका सदानंद- 4124 वोट

मेकर्स पर कुनिका को बचाने का लगा है आरोप

इस लिहाज से कुनिका सदानंद के शो से बाहर जाने के चांसेस हैं। अगर डबल एविक्शन होता है तो शहबाज बडेशा या फिर मालती चाहर भी बाहर हो सकते हैं। गौर फरमाने वाली बात यह है कि पिछले काफी समय से मेकर्स पर कुनिका सदानंद को सेव करने का आरोप लगता आया है। जब भी कुनिका नॉमिनेट हुई हैं, एविक्शन कैंसिल कर दिया जाता है। अब देखते हैं कि इस बार क्या होगा।  

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का भाई तो फरहाना की मां लेंगी घर में एंट्री, पढ़ें Family Week में किसके घर से आएगा कौन?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4310K

Credits

administrator

Credits
437170

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com