सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चकराता रोड पर पंडितवाड़ी चौकी के निकट बोलेरो चालक ने जोमेटो में काम करने वाले पिता-पुत्र की बाइक को टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गंभीर रूप से घायल बेटे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कैंट कोतवाली पुलिस ने बोलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में रामकुमार निवासी ग्राम सढोली हरिया थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह और उनका बेटा मनीष देहरादून में जोमेटो में नौकरी करते थे।
एक नवंबर तड़के वह बेटे के साथ बाइक पर बिधोली आर्डर देकर अपने कमरे मोहल्ला पित्थूवाला आ रहे थे। जब वह पंडितवाड़ी चौकी के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक बोलेरो चालक ने तेजी से उनकी बाइक पर टक्कर मार दी।
हादसे में उनका बेटा मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे श्री महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इलाज के दौरान नौ नवंबर को मनीष ने दम तोड़ दिया। कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इससे पहले परवल रोड पर दो युवकों की गई थी जान
इससे पहले छह व 13 नवंबर को परवल रोड पर ट्रैक्टर व कार की चपेट में आने से दो युवकों की जान चली गई थी। छह नवंबर को युवक काम से कहीं जा रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह 13 नवंबर को अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था, जिसके कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- देहरादून में एक तेज रफ्तार डंपर ने पहले स्कूटी को मारी टक्कर, फिर युवती को कुछ दूर तक ले गया घसीटते हुए
यह भी पढ़ें- देहरादून में परवल रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक सवारों को कुचला; एक की हुई मौत |