deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

न प्रकाश कौर, ना हेमा मालिनी... बंटवारे में बिछड़ा Dharmendra का पहला प्यार, बेटे के सामने कबूली थी मोहब्बत

cy520520 2025-11-16 18:37:20 views 72

  

1947 में अपने प्यार से बिछड़ गए थे धर्मेंद्र। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहे हैं। फिल्मी गलियारों में उनकी दो शादी और अफेयर के खूब चर्चे हुए हैं। मगर शायद ही आपको पता होगा कि धर्मेंद्र का पहला प्यार कौन था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अगर आपको लग रहा होगा कि धर्मेंद्र का पहला प्यार उनकी पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) या दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) हैं तो आप गलत हैं। न प्रकाश और ना ही हेमा, वो महिला हैं जिन पर पहली बार धर्मेंद्र अपना दिल हार बैठे थे।
स्कूल में मिला था धर्मेंद्र का पहला प्यार

धर्मेंद्र ने एक बार खुलासा किया था कि उनका पहला प्यार कोई और है जो 1947 में बंटवारे के चलते जुदा हो गई थीं। उन्हें स्कूल के वक्त अपनी स्कूल टीचर की बेटी से इश्क हुआ था। उनका नाम हमीदा था। धर्मेंद्र ने सलमान खान (Salman Khan) के शो दस का दम में अपने पहले प्यार के बारे में बताया था। उस वक्त अभिनेता के साथ उनके छोटे बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- 23 दिन बाद 90 साल के हो जाएंगे \“ही-मैन\“ Dharmendra, बर्थडे से 3 दिन पहले एक्टर की बड़ी फिल्म होगी रिलीज
स्कूल में धर्मेंद्र से थीं सीनियर

एक शायरी के जरिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली मोहब्बत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, “हम मन ही मन में कहते रहते थे। ठंडी आहें भरते रहते थे। सामने वाली को मालूम ही नहीं था।“ लड़की, धर्मेंद्र से बड़ी थी। उस वक्त वह छठी क्लास में थे, जबकि लड़की आठवीं में पढ़ती थी।

  

दस का दम शो में धर्मेंद्र ने कहा था, “मैं छोटा था, मेरी उम्र मासूम थी। वो क्या थी, पता नहीं। पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके जी चाहता था, वो तालिबा (छात्रा) आठवीं की थी, मैं छठी का था। हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी, नाम हमीदा था।“
बंटवारे में बिछड़ा धर्मेंद्र का प्यार

धर्मेंद्र ने कभी भी हमीदा से अपने प्यार का इजहार नहीं किया था। वह अपने परिवार के साथ बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गई थीं। इसके बाद दोनों कभी नहीं मिले। धर्मेंद्र ने शायराना अंदाज में कहा था, “यूं हीं मुस्कुरा देती, मैं पास चला जाता। व खामोश रहती, मैं सिर झुका देता। वो पूछती कुछ और थी, मैं कह कुछ और जाता था। वो कहती- उदास मत हो धर्म। अभी वक्त है, तेरे इम्तिहान में सब ठीक हो जाएगा। कह कर चली जाती, मैं देखता रहता। वो ओझल हो जाती। मैं सोचता रहता। सवाल क्या है यार?“

यह भी पढ़ें- Dharmendra ने शत्रुघ्न सिन्हा को महिलाओं से जुड़ी दी थी ये सलाह, सुनकर सुन्न पड़ गए थे दामाद जहीर के कान
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
110740
Random