Bigg Boss 19 Voting: मृदुल तिवारी के बाद अब इस कंटेस्टेंट के लिए खुलेगा मुख्य द्वार, मिले सबसे कम वोट्स?

LHC0088 2025-11-13 04:37:02 views 1105
  

बिग बॉस 19 में इस वीक वोट्स में सबसे पीछे है ये कंटेस्टेंट  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का गेम जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर में बचे हुए सिर्फ 9 सदस्य ही नहीं, बल्कि उनके फैंस भी काफी एक्टिव हो गए हैं। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो का विनर बनाने के लिए दर्शक जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ये शो अपने 12वें वीक में पहुंच चुका है, जहां गौरव खन्ना के एक फैसले से उनके साथ-साथ घर में बचे हुए 8 कंटेस्टेंट्स भी नॉमिनेशन में आ चुके हैं। मृदुल तिवारी के मिड वीक एविक्शन के बाद अब कौन से कंटेस्टेंट पर कम वोट्स के साथ मंडरा रहा है सबसे ज्यादा खतरा, चलिए आपको बताते हैं।  
इस कंटेस्टेंट को मिले 2 परसेंट वोट्स

फिनाले से चार हफ्ते दूर इस शो से अब लगातार शॉकिंग एलिमिनेशन हो रहे हैं। नॉमिनेशन टास्क के बाद अब इस वीक की वोटिंग लिस्ट भी सामने आ चुकी है और मृदुल तिवारी के बाद जिस कंटेस्टेंट के शो से आउट होने के सबसे ज्यादा चांस हैं, वह शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं, जिन्हें अभी तक सबसे कम वोट्स मिले हैं।  

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Nomination: बिग बॉस से होशियारी पड़ी भारी, 12वें हफ्ते में नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 की एक वोटिंग लिस्ट सामने आई है, जिसमें 9 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में शहबाज को सिर्फ 2 परसेंट वोट्स मिले हैं और वह इस वक्त सबसे पीछे चल रहे हैं। उनके अलावा जो बॉटम 3 में हैं वह कुनिका सदानंद हैं, जिन्हें अब तक 3 परसेंट वोट्स मिले हैं और दूसरे अमाल मलिक हैं, उन्हें भी 3 परसेंट लोगों ने वोट्स किया है।  

  
शहबाज बने हैं इस वीक घर के कैप्टन

इनमें से जिस कंटेस्टेंट को 12वें वीक में दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट्स देकर बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के और भी नजदीक पहुंचाया है, वह गौरव खन्ना हैं, जिन्हें 24 परसेंट वोट्स मिले हैं। हालांकि, फरहाना भी उन्हें टफ फाइट दे रही हैं, क्योंकि उन्हें 23 परसेंट वोट्स मिले हैं।  

  

उसके बाद अशनूर कौर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और मालती चहर है, जो वोटिंग लिस्ट में अभी सेफ चल रहे हैं। आपको बता दें कि इस हफ्ते शहबाज घर के कैप्टन हैं। हालांकि, बिग बॉस ने उनसे नॉमिनेशन वापस नहीं लिया है।  

यह भी पढ़ें- Farhana ने Shehbaz Badhesha को बुलाया \“गेंडा\“, खौल गया उनकी गर्लफ्रेंड का खून, बोलीं- डांट खाकर...
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com