deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

DU ने एनसीवेब की खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल कट-ऑफ जारी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन_deltin51

cy520520 2025-9-30 07:06:39 views 1044

  दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब ने स्नातक पाठ्यक्रमों में बची सीटों के लिए दूसरी विशेष कटऑफ जारी की है। फाइल फोटो





जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में बची हुई सीटों को भरने के लिए दूसरी विशेष कटऑफ जारी की है, जिससे शुरुआती पंजीकरण प्रक्रिया से चूकी छात्राओं को राहत मिली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जहां पांच सामान्य कटऑफ और एक विशेष कटऑफ के माध्यम से प्रवेश पूरे हो चुके हैं, वहीं बोर्ड ने बची हुई सीटों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस नई पहल के साथ शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम उठाया है।



Rolls-Royce Cullinan Series II,Badshah car collection,luxury SUV,Indian rapper Badshah,Rolls-Royce Wraith,Lamborghini Urus,Porsch Cayman,car collection,celebrity car,expensive cars   

छात्राएँ 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एनसीवेब के आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन करके प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं। प्रवेश केवल उनके 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिए जाएँगे, जिससे प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो जाएगी।

सामान्य श्रेणी में बी.कॉम पाठ्यक्रम के लिए डीयू के 26 कॉलेजों में स्थापित 19 एनसीवेब केंद्रों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं। इस विशेष कटऑफ के तहत, सामान्य श्रेणी में 40% से 50% (और उससे अधिक) अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह सीमा 35% से 50% के बीच रखी गई है। बीए पाठ्यक्रमों के विभिन्न संयोजनों में भी कट-ऑफ में कमी आई है।



उदाहरण के लिए, बीए (राजनीति विज्ञान इतिहास) में केवल छह कॉलेजों में सीमित सीटें बची हैं, इसलिए यहाँ कट-ऑफ में कोई कमी नहीं की गई है और इसे 40% से 50% के बीच रखा गया है। जबकि, बीए (अर्थशास्त्र राजनीति विज्ञान) जैसे लोकप्रिय संयोजन में 15 कॉलेजों में दाखिले का अवसर उपलब्ध है।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
103604