बादशाह ने खरीदी Rolls-Royace कार (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के मशहूर रैपर, सिंगर-गीतकार और म्यूजिक प्रोड्यूसर बादशाह ने अपनी कार कलेक्शन में दुनिया की सबसे लग्जरी SUV Rolls-Royace Cullinan Series II जोड़ ली है। इस खरीद के साथ बादशाह पहले भारतीय पर्सनैलिटी बन गए हैं, जिन्होंने इस बेहद महंगी और खास कार को अपने गैराज में शामिल किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस लग्जरी क्लब में अब वे भी शामिल हो गए हैं जिसमें मुकेश अंबानी, अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, भूषण कुमार और अजय देवगन जैसे नामी भारतीय शामिल हैं। बादशाह ने अपनी नई कार की झलक सोशल मीडिया पर दी। एक वीडियो में उन्होंने कस्टम नेम टैग दिखाया और कैप्शन में लिखा, \“Zen Wale Ladke\“, जो उनकी पहली कार खरीद की याद दिलाता है जब वे म्यूजिक इंडस्ट्री में नए-नए सफल हुए थे।
कितनी है इस कार की कीमत?
नई Cullinan Series II की मुंबई में ऑन-रोड कीमत लगभग 12.45 करोड़ रुपये है। यह कार 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन के साथ आती है, जो 563 bhp पावर और 850 Nm टॉर्क देती है। इस कार को दुनिया की सबसे शानदार SUV माना जाता है।
बाहरी डिजाइन में इल्युमिनेटेड ग्रिल, स्लिमर हेडलाइट्स और 23-इंच ऑप्शनल व्हील्स दिए गए हैं। अंदर की लग्जरी में नया डैशबोर्ड, ग्लास पैनल, स्पिरिट ऑफ एक्सटसी क्लॉक कैबिनेट, स्टारलाइट हेडलाइनर जैसी खास सुविधाएं शामिल हैं।Benjamin Netanyahu,Qatar Prime Minister,Israeli attack apology,Doha Israeli attack,Sheikh Mohammed bin Abdulrahman Al-Thani,White House call,Donald Trump meeting,Israel-Qatar relations,Middle East diplomacy,Reuters report
View this post on Instagram
A post shared by BADSHAH (@badboyshah)
बादशाह के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं?
बादशाह के पास इससे पहले भी एक Rolls-Royace Wraith रही है। इसके अलावा उनकी कार कलेक्शन में Lamborghini Urus, Porsch Cayman, Audi Q8, Jeep Wrangler Rubicon, BMW 640d, Mercedes-Benz S-Class और GLS 350d जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
बादशाह का टूर रहा सबसे महंगा
बादशाह ने हाल ही में नॉर्थ अमेरिका का टूर किया था, जो अब तक का सबसे महंगा और सफल भारतीय हिप-हॉप टूर साबित हुआ। इसमें टिकट से 6 मिलियन डॉलर की कमाई हुई और प्रोडक्शन पर 2 मिलियन डॉलर खर्च हुए।
 |