केंद्र सरकार ने आखिरकार दिल्ली धमाके को एक आतंकी हमला माना। घटना के दो दिन बाद केंद्र सरकार ने ये पुष्टि की कि लाल किले के बाहर हुआ ये धमाका एक आतंकी हमला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास \“आतंकी घटना\“ में कार धमाके में मारे गए लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया गया।
बैठक में सभी मंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट ने कहा कि भारत की आतंकवाद के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर सरकार पूरी तरह से कायम है- यानी किसी भी रूप में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकार ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया है कि इस मामले की तेज और पेशेवर तरीके से जांच की जाए, ताकि हमले के दोषियों, उनके मददगारों और साजिशकर्ताओं की जल्द पहचान कर उन्हें कानून के हवाले किया जा सके।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-terror-attack-omar-roamed-half-of-delhi-before-red-fort-blast-i20-car-visited-12-locations-in-6-districts-article-2279207.html]Delhi Terror Attack: लाल किला ब्लास्ट से पहले आधी दिल्ली में घूमा उमर! 6 जिलों में 12 जगहों पर घूमी मौत की कार! अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:01 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-red-eco-sport-car-recovered-from-a-farmhouse-in-haryana-umar-nabi-friend-detained-by-police-article-2279027.html]Delhi Blast: हरियाणा में एक फार्म हाउस से बरामद हुई लाल Eco Sport कार, उमर नबी के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 8:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jpc-constituted-for-the-130th-constitutional-amendment-bill-to-remove-pm-cm-and-ministers-article-2278911.html]130वें संविधान संशोधन विधेयक के लिए JPC गठित, PM-CM और मंत्रियों को हटाने वाले बिल पर होगी चर्चा अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:11 PM
सरकार ने यह भी बताया कि स्थिति पर ऊपरी स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा, “देश ने 10 नवंबर, 2025 की शाम को लाल किले के पास एक कार विस्फोट के जरिए राष्ट्र-विरोधी ताकतों की तरफ से अंजाम दी गई एक जघन्य आतंकी घटना देखी है। विस्फोट में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।“
यह पहली बार था, जब सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में हुए घातक विस्फोट को “आतंकवादी घटना“ माना और इस बर्बर अपराध के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
दिल्ली धमाके में 12 लोगों की मौत
सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी रफ्तार से चलती कार के अंदर एक उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक उपकरण में धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हरियाणा के अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों सहित कई संदिग्धों को जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Delhi Blast: हरियाणा में एक फार्म हाउस से बरामद हुई लाल Eco Sport कार, उमर नबी के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया
|