Delhi Blast: दिवाली और 26 जनवरी पर था बड़ा प्लान! डॉ. मुजम्मिल ने कई बार की लाल किले की रेकी बार-बार बदला प्लान

Chikheang 2025-11-12 18:47:27 views 978
दिल्ली धमाके की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार, डॉ. मुजम्मिल गनई ने दिल्ली के लाल किला इलाके की कई बार रेकी की थी। हाल ही में भंडाफोड़ किए गए व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए प्रमुख संदिग्धों में से एक है मुजम्मिल गनई। सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में धीमी रफ्तार से चलती कार से हुए जोरदार धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।



कई बार रेकी, दिवाली, 26 जनवरी की योजना



न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पुलिस ने उसके मोबाइल डंप डेटा का विश्लेषण करके बताया कि मुजम्मिल ने इस साल जनवरी में लाल किला इलाके की कई बार रेकी की थी।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/red-fort-delhi-blasts-linked-to-turkiye-faridabad-doctors-trained-under-cleric-big-terrorist-plot-exposed-article-2277961.html]Red Fort Blast: तुर्की से जुड़े दिल्ली धमाके के तार, फरीदाबाद के डॉक्टरों का सरगना निकला मौलवी, बड़ी आतंकी साजिश का हुआ खुलासा
अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 2:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-cctv-footage-captures-moment-of-explosion-near-red-fort-video-article-2277490.html]VIDEO: CCTV फुटेज में कैद हुआ विस्फोट का भयानक पल, लाल किले के पास ट्रैफिक के बीच फूटा \“आग का गोला\“
अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 12:48 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-suspects-arrived-in-two-cars-jaish-terrorist-module-are-still-in-delhi-high-alert-issued-article-2277385.html]Delhi Blast: राजधानी में अभी भी घूम रही है लाल रंग की संदिग्ध \“ईको स्पोर्ट्स\“ कार! हाई अलर्ट पर दिल्ली
अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 11:52 AM

NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया, मुजम्मिल ने पुलिस को यह भी बताया कि इस दिवाली पर उनकी भीड़भाड़ वाली जगह पर हमला करने की योजना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।



उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि ये टोह 26 जनवरी को ऐतिहासिक स्मारक को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी, जो उस समय इलाके में गहन गश्त के कारण विफल हो गई होगी।



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया कि मुजम्मिल के मोबाइल फोन से मिले डंप डेटा के चल रहे विश्लेषण से पता चला है कि जनवरी के पहले हफ्ते में लाल किला इलाके में और उसके आसपास उसकी बार-बार मौजूदगी थी। अधिकारी ने कहा, “ये दौरे 26 जनवरी को होने वाले हमले की योजना से पहले की गई विस्तृत रेकी का हिस्सा थे।“



उन्होंने बताया कि मुजम्मिल अपने सहयोगी डॉ. उमर नबी के साथ सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ की मात्रा के पैटर्न का अध्ययन करने के लिए कई बार लाल किले का दौरा कर चुका था। टावर लोकेशन डेटा और आस-पास के इलाकों से इकट्ठा किए गए CCTV फुटेज के जरिए उनकी गतिविधियों की पुष्टि की गई।



डिजिटल फुटप्रिंट और कार पर नजर: लाल किला विस्फोट की जांच



जांचकर्ताओं ने कहा कि वे अब मुजम्मिल के संचार और डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेषण कर रहे हैं, ताकि मॉड्यूल की गतिविधियों के लिए पैसे और विस्फोटक कहां से आया, इसके सोर्स का पता लगाया जा सके।



वे यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या अन्य संदिग्धों ने भी इसी तरह की टोह ली थी या गिरफ्तार संदिग्धों को रसद सहायता प्रदान की थी।



पुलिस ने कई मोबाइल डंप डेटा भी इकट्ठा किए हैं, खासतौर से लाल किले के पास उमर की गतिविधि के बारे में, ताकि पता चल सके कि विस्फोट से ठीक पहले वह किसी के संपर्क में था या नहीं।



मामले को आगे की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को ट्रांसफर कर दिया गया है।



इस बीच, अधिकारी विस्फोट में शामिल i20 कार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि यह गाड़ी 10 नवंबर को हरियाणा के धौज स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर के पास खड़ी थी, जिसके बाद इसे पुरानी दिल्ली के एक पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया।



CCTV फुटेज में बाद में वही कार दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में लगभग 2.30 बजे और फिर मयूर विहार में देखी गई, जिससे पता चलता है कि विस्फोट से पहले यह कार शहर के कई प्रमुख हिस्सों से गुजरी थी।



VIDEO: CCTV फुटेज में कैद हुआ विस्फोट का भयानक पल, लाल किले के पास ट्रैफिक के बीच फूटा \“आग का गोला\“
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: procter & gamble address Next threads: fishing catch
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143183

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com