टाटा मोटर्स की शेयर बाजार में हुई शानदार लिस्टिंग
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV Share Price), जिसे टाटा मोटर्स (Tata Motors) के नाम से जाना जाएगा, के शेयर ने बुधवार को स्टॉक मार्केट में मजबूत शुरुआत की और अपने अनुमानित प्राइस से 28% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।
भारत की सबसे बड़ी ट्रक और बस निर्माता कंपनी की सिंगल लिस्टिंग से निवेशकों को फायदा हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Tata Motors CV Share Price
टीएमएलसीवी का शेयर एनएसई पर 335 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 260.75 रुपये की अनुमानित कीमत से 28.5% अधिक है और बीएसई पर 330.25 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 26.6% की बढ़त है। यह इस शेयर में निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है।
346 रुपये का आंकड़ा भी कर लिया पार
बता दें कि टाटा मोटर्स का शेयर BSE पर 346.75 रुपये तक ऊपर भी गया। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग देखी गयी और ये सवा 10 बजे के आस-पास 333 रुपये पर चल रहा है, जो BSE पर लिस्टिंग प्राइस से 2.75 रुपये या 0.83 फीसदी की बढ़ोतरी है।
ये भी पढ़ें - मोतीलाल ओसवाल के दो पसंदीदा शेयर - KEC International को खरीदने की सलाह, BSE पर क्या कहा?
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |