Delhi car blast: हरियाणा फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर के एक डॉक्टर के किराए के दो कमरों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने और दिल्ली में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट के एक दिन बाद मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू की गई है। करीब 800 पुलिसकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू की है। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के संदिग्ध आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने की बात सामने आई है। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग घायल हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक टीम अल फलाह यूनिवर्सिटी में डेरा डाले हुए है। यहां कश्मीरी डॉक्टर पिछले साढ़े तीन साल से रह रहा था। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और डॉक्टरों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कई पुलिसकर्मी धौज थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
जांच में पता चला है कि यहां हिरासत में लिए गए एक मौलवी ने बताया कि उसने अपना कमरा एक ऑटो रिक्शा चालक को किराए पर दिया था। उसने बाद में डॉ. मुजम्मिल को सामान रखने के लिए कमरा दे दिया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुजम्मिल और दो अन्य डॉक्टरों समेत आठ लोगों को जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल निवासी और अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर मुजम्मिल गनी (35) के फरीदाबाद में स्थित किराए के दो कमरों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। वह दिल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर धौज में अल फलाह विश्वविद्यालय में डॉक्टर के रूप में कार्यरत था।
दिल्ली में सोमवार को विस्फोट से पहले फतेहपुर टगा गांव के दाहर कॉलोनी से 2,563 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्री बरामद हुई थी। इससे पहले दिल्ली से लगे फरीदाबाद में कश्मीरी डॉक्टर के किराए के कमरे से 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट जैसा पदार्थ और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।
एक बयान में कहा गया है कि कि फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत 2,900 किलोग्राम ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि मुजम्मिल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वांछित व्यक्ति के रूप में नामित किया था। वह श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में शामिल था।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-exit-polls-who-will-win-which-seat-nitish-kumar-return-see-full-details-article-2274861.html]Bihar Exit Polls: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, क्या नीतीश कुमार की होगी वापसी? देखें- इन इन सीटों की पूरी डिटेल्स अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 9:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-exit-poll-results-2025-nda-win-resoundingly-mahagathbandhan-has-lost-ground-prashant-kishor-factor-to-blame-article-2274657.html]Bihar Exit Polls Results 2025: बिहार में NDA की प्रचंड जीत के आसार! \“महागठबंधन\“ की जमीन खिसकी, क्या पीके फैक्टर है जिम्मेदार? अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 9:01 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-exit-poll-massive-setback-for-tejashwi-yadav-and-mahagathbandhan-predicted-article-2274767.html]Bihar Election Exit Poll: एग्जिट पोल में निकली RJD की हवा! टूट सकता है तेजस्वी के CM बनने का सपना अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:49 PM
ये भी पढ़ें- Pakistan Blast: पाकिस्तान में बड़ा विस्फोट! इस्लामाबाद कोर्ट के पास जबरदस्त धमाका, 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
लाल किले के पास जिस कार में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ, उसके चालक का कथित तौर पर फरीदाबाद आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था। सूत्रों के अनुसार पुलवामा का निवासी और पेशे से डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर वह हुंडई आई20 कार चला रहा था, जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस्तेमाल हुई थी। |